गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kabhi alvida naa kehna completes 18 years of release karan johar shares bts video
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2024 (17:08 IST)

फिल्म कभी अलविदा ना कहना की रिलीज को हुए 18 साल पूरे, करण जौहर ने लिखा खास नोट

kabhi alvida naa kehna completes 18 years of release karan johar shares bts video - kabhi alvida naa kehna completes 18 years of release karan johar shares bts video
Kabhi Alvida Naa Kehna: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' को रिलीज हुए 18 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
 
फिल्म की रिलीज के 18 साल पूरे होने पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर 'कभी अलविदा ना कहना' से जुड़ा बीटीएस वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने एक खास नोट भी लिखा है। 
 
करण जौहर ने लिखा, 'कभी अलविदा ना कहना' वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था लेकिन यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय दिया, जो ईमानदारी से कहूं तो मेरा परिवार थे। 
 
उन्होंने लिखा, इसके साथ ही इसने मुझे उन कहानियों को बताने का साहस भी दिया, जिन पर मैंने अपने विश्वास पर उन रिश्तों के बारे में बताया जो काफी उलझे थे, लेकिन बेहद खूबसूरत थे। 'कभी अलविदा ना कहना' के 18 साल पूरे हो गए हैं।
 
बता दें कि फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा देते बताया गया हैं। 
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे पर सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट की प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को भी दान किए करोड़ों रुपए