बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shruti haasan gives her voice in yash film toxic teaser
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (16:08 IST)

साउथ स्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में नजर आएंगी श्रुति हासन

South Star Yash
Shruti Haasan in Toxic : साउथ फिल्मों के रॉकिंग स्टार यश को फिल्म 'केजीएफ' से दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। हाल ही में यश की नई फिल्म 'टॉक्सिक - ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की घोषणा हुई है। इसके साथ ही फिल्म का जबरदस्त अनाउंसमेंट टीजर भी शेयर किया गया था। 
 
यह फिल्म गीतू मोहनदास के निर्देशन में बनाई जा रही है। इस फिल्म का प्रोडक्शन केवीएन प्रोडक्शंस कर रही है। वहीं अब मेसर्क ने इस फिल्म की एक्ट्रेस के नाम का खुलासा कर दिया है। इस फिल्म में यश के साथ श्रुति हासन नजर आने वाली हैं। 
 
फिल्म के टीजर वीडियो के बैकग्राउंड में एक फीमेल साउंड सुनाई दे रहा था। इस आवाज ने फिल्मप्रेमियों का दिल जीत लिया। श्रुति हासन के फैंस उनकी आवाज को झट से पहचान गए और उनकी खूब तारीफ की। जिसके बाद एक्ट्रेस भी इस पर रिएक्ट करने से खुद को नहीं रोक पाईं। 
 
फिल्म का टाइटल, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' ने दर्शकों के बीच चर्चा कर दी है। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा सह-निर्मित, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
42 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं शमा सिकंदर, एक्ट्रेस ने दिखाई योगा सेशन की झलक