• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor dragged by shakti kapoor truth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (11:28 IST)

श्रद्धा को खींचकर ले जाने के आरोप पर शक्ति कपूर बोले

shraddha kapoor
श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर के रिश्ते की खबरें जमकर चल रही हैं। रॉक ऑन 2 की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान करीब आए और खबरों की मानें तो, श्रद्धा फरहान के साथ उनके घर लिव-इन में रहने पहुंच गईं। श्रद्धा का यह कदम शक्ति कपूर को बिल्कुल नहीं भाया और वह पहुंच गए श्रद्धा को घर वापस लाने।

 
जब श्रद्धा ने घर आने से किया इंकार, खबरों के मुताबिक शक्ति उन्हें खींचकर ले गए। इस खबर पर शक्ति आखिरकार सामने आ गए हैं और अपना पक्ष रखने को तैयार हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। एक वेबसाइट के साथ बातचीत में शक्ति बोले, "यह पूरी तरह से बकवास खबर है। श्रद्धा और मैं इस पर जमकर हंस रहे हैं। मुझे इंडस्ट्री में 35 साल हो गए हैं और इस सब से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।" 
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ और आलिया साथ में नए साल की खुशियां यहां मनाएंगे ?