• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shraddha Kapoor, Alia Bhatt, Kriti Sanon
Written By

श्रद्धा-आलिया-कृति का नया फैशन ट्रेंड

श्रद्धा कपूर
बी-टाउन की नई जनरेशन लड़कियां आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और कृति सेनन उनकी पसंदीदा ब्लैक रिप्ड जींस में नजर आईं। आमतौर पर हल्के कलर के डेनिम में रिप (फटे हुए) काफी जंचती हैं परंतु इन लड़कियों ने साबित कर दिया है कि ब्लैक रिप्ड डेनिम सुपर हॉट लगते हैं। 
कई मौकों पर इन लड़कियों ने रिप्ड ब्लैक जींस पहनी है। इसके बाद यंग जनरेशन की लड़कियों के बीच यह फैशन स्टेटमेंट बन चुका है। 
 
आलिया, श्रद्धा और कृति काम के हिसाब से भी लगभग बराबर चल रही हैं और फैशन के मामले में भी एक जैसे ट्रेंड सेट करती नजर आ जाती हैं। 
 
लड़कियां इन्हें अक्सर नए फैशन ट्रेंड के लिए देखती हैं और बी- टाउन के लेटेस्ट स्टाइल जानने के लिए इनसे बेहतर कौन होगा। 
ये भी पढ़ें
रुस्तम का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन