37522 रुपये की ड्रेस में शिल्पा शेट्टी नजर आईं बेहद खूबसूरत
43 वर्ष की हो चुकी हैं शिल्पा शेट्टी, लेकिन अपने से युवा एक्ट्रेसेस से ज्यादा खूबसूरत और फिट नजर आती हैं। फैशन हो या योग, हर मामले में वे आगे रहती हैं, इसलिए उन्हें फैशनिस्टा भी कहा जाता है।
हाल ही में शिल्पा शेट्टी एचटी पैलेट फेस्टिवल में नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने लांग नेवी ड्रेप्ड ड्रेस विद वेस्टबैंड पहनी हुई थी जिसकी कीमत 37,522 रुपये है। इस ड्रेस में वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
शिल्पा ने अपनी खूबसूरती को उभारने के लिए फ्लॉवर ज्यॉमेट्रिक विंटेज सिल्वर रिंग और राउंड सर्कल बाली पहने हुई थी। टॉप बन उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था। इस ड्रेस में शिल्पा अपनी खूबसूरत और लंबी टांगों का प्रदर्शन करती नजर आईं।