गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gully Boy new poster showcases the power of words
Written By

गली बॉय का नया पोस्टर दर्शाता है शब्दों की ताकत

गली बॉय का नया पोस्टर दर्शाता है शब्दों की ताकत - Gully Boy new poster showcases the power of words
गली बॉय के हीरो रणवीर सिंह ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है जो शब्दों की ताकत दिखाता है। पोस्टर में माइक और पेन को मिलाकर एक आकृति बनाई गई है जो दर्शाती है कि एक रैपर की जिंदगी में शब्दों का कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है। यह पोस्टर एक फैन ने बनाया है। 
 
यह पोस्टर देखते ही देखते चर्चित हो गया है। बी-टाउन के आयुष्मान खुराना और यमी गौतम ने इस पोस्टर की सराहना करते हुए इसे शानदार बताया है। 
 
फिल्म का गाना 'अपना टाइम आएगा' ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है। 24 घंटे में इसे 14 मिलियन बार देखा गया। इसके बीट्स बहुत कैची हैं। 
 
धारावी में रहने वाले रैपर की कहानी से गली बॉय प्रेरित है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी पहली बार बिग स्क्रीन पर नजर आएगी। रणवीर इस फिल्म में स्ट्रीट रैपर का रोल अदा कर रहे हैं। 
 
गली बॉय की निर्देशक ज़ोया अख्तर के साथ रणवीर दूसरी बार काम कर रहे हैं। इसके पहले दिल धड़कने दो में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म में रणवीर का लीनर अवतार नजर आएगा। 
 
गली बॉय को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने एक्सेल एंटरटेनमेंट तले टाइगर बेबी के साथ मिल कर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 14 फरवरी 2019 को प्रदर्शित होगी। 
ये भी पढ़ें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया मोड़: खो गए बापू जी