• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Jethalal, Bapuji
Written By

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया मोड़: खो गए बापू जी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया मोड़: खो गए बापू जी - Tarak Mehta Ka Oolta Chashma, Jethalal, Bapuji
तारक मेहता का उल्टा चश्मा वर्षों से प्रसारित हो रहा है, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अभी भी यह लोगों की पसंद बना हुआ है और भरपूर मनोरंजन कर रहा है। 
 
अब इसमें नया ट्विस्ट आने वाला है। जेठालाल के सरप्राइज के बाद सभी गोकुलधाम के निवासी पतंग उडा कर और स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर मौज-मस्ती कर वापस मुंबई आ जाते हैं। सभी इस मजेदार ट्रिप के बारे में किस्से-कहानियां एक-दूसरे को सुनाते हुए गोकुलधाम पहुंचते हैं।  
 
काफी समय के बाद जेठालाल को अहसास होता है कि बापू जी उनके साथ वापस नहीं आए। वह बहुत घबरा जाता है और सभी को बुलाता है। यह बात सुन सभी डर जाते हैं और तरह-तरह की अटकलें लगाने लगते हैं। 
 
अंत में भिड़े, पोपटलाल और जेठालाल, भिड़े की स्कूटर सखाराम पर बैठ कर बापू जी को खोजने के लिए निकलते हैं। रास्ते में मिला हर व्यक्ति उनको बापू जी नजर आता है।  
 
जब खूब ढूंढने पर भी बापू जी नहीं मिलते तो जेठालाल तो जैसे पागल ही हो जाता है। तभी पोपटलाल सबको उस बस को ढूंढने की सलाह देता है जिस बस में बैठकर सभी मुंबई लौटे थे। 
 
अंत में बस मिल जाती है। लेकिन क्या बापू जी बस के अंदर हैं? दूसरा सवाल ये है कि अगर बापू जी उस बस के अंदर ही हैं तब चार लोग एक स्कूटर पर बैठकर वापिस कैसे जाएंगे? 
 
इन बातों के उत्तर मिलते हैं नीला टेलीफिल्म्स के धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जो प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 पर सब टीवी पर प्रसारित होता है। 
ये भी पढ़ें
37522 रुपये की ड्रेस में शिल्पा शेट्टी नजर आईं बेहद खूबसूरत