गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Farhan Akhtar will also act with Shah Rukh Khan in Don 3
Written By

शाहरुख खान की 'डॉन 3' में ये एक्टर बनेगा पुलिस ऑफिसर, सीरिज की होगी आखिरी फिल्म

डॉन के कंधों पर शाहरुख और फरहान सवार

शाहरुख खान की 'डॉन 3' में ये एक्टर बनेगा पुलिस ऑफिसर, सीरिज की होगी आखिरी फिल्म - Farhan Akhtar will also act with Shah Rukh Khan in Don 3
फरहान अख्तर ने सलीम और जावेद की इजाजत लेकर उनके द्वारा लिखी गई और अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत फिल्म 'डॉन' का रीमेक शाहरुख खान को लेकर 2006 में बनाया था। मूल फिल्म से थोड़ा बदलाव किया गया था। शाहरुख की डॉन और सलमान की जानेमन एक ही दिन प्रदर्शित हुई थी। सलमान अपनी फिल्म से इतने खफा थे कि उन्होंने लोगों से डॉन देखने का आग्रह किया था। सलमान की फिल्म असफल रही, जबकि शाहरुख की डॉन सफल तो रही, लेकिन उम्मीद से कम। 
 
शाहरुख खान को डॉन की भूमिका निभाने में बड़ा मजा आया। फरहान और वे अपने काम पर मोहित हो गए और आगे बढ़ते हुए 2011 में उन्होंने डॉन का दूसरा भाग बनाया। यह भाग भी उम्मीद से कम सफल रहा। डॉन 2 के बाद से ही डॉन 3 को बनाने की चर्चाएं चलती रही, जबकि शाहरुख और फरहान ये तय नहीं कर पा रहे थे कि वे डॉन 3 बनाए या नहीं। 


 
इस समय शाहरुख और फरहान एक ही नाव पर सवार हैं। शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में बुरी तरह असफल रही हैं। हालात तो ये है कि अब सौ करोड़ के आंकड़े तक भी पहुंचना मुश्किल हो रहा है। फैन, जब हैरी मेट सेजल और ज़ीरो ने तो सौ करोड़ तक पहुंचने के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। 
 
दूसरी ओर फरहान अभिनीत फिल्में भी असफल रहीं। पता नहीं क्यों वे निर्देशन को छोड़ कर अभिनय के मैदान में हाथ आजमा रहे हैं? इसी बीच उनकी शादी भी टूट गई। इसके बाद वे रोमांस में व्यस्त हो गए, लेकिन करियर निर्देशक और एक्टर के रूप में उनके करियर का ग्राफ बहुत नीचे आ गया है। 
 
ऐसे मोड़ पर शाहरुख और फरहान को डॉन की याद आई है। वे अब तीसरे भाग की तैयारियों में जुट गए हैं। डॉन सीरिज की फिल्मों की याद दर्शकों के दिमाग में ताजा है और इसका फायदा वे उठाना चाहते हैं। डॉन के सहारे फिर से किनारे पर आना चाहते हैं। शाहरुख ने भी राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' को छोड़ 'डॉन 3' में काम करने की मंजूरी दे दी है। यह इस सीरिज की आखिरी फिल्म होगी। डॉन 3- द फाइनल चैप्टर के नाम से इसे बनाया जा सकता है। 
 
डॉन 3 का निर्देशन फरहान ही करेंगे और साथ में अभिनय भी। वे एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे जो डॉन को टक्कर देता नजर आएगा। प्रियंका चोपड़ा अब डॉन सीरिज का हिस्सा नहीं होंगी, उनकी जगह किसी और को लिया जाएगा। डॉन के कंधों पर सवार फरहान और शाहरुख कितना आगे जाएंगे, ये तो समय ही बताएगा।