गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor and kriti sanon untitled film release out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (16:49 IST)

शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटल रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट आई सामने | shahid kapoor and kriti sanon untitled film release out
shahid kapoor and kriti sanon : जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने बीते दिनों एक रॉम-कॉम कॉमेडी फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अमित जोशी डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी तक मेकर्स ने इस फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं की है।
 
वहीं अब जियो स्टूडियोज ने अपनी इस अनटाइटल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
 
जियो स्टूडियोज ने लिखा, अपने कैलेंडर में इस नामुमकिन लव स्टोरी की डेट मार्क कर लिए, जोकि 07 दिसंबर 2023 है। कृति सेनन- शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म जियो स्टूडियोज दिनेश विजन संग मिलकर ला रहा है। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस अनटाइटल फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह कर रहे हैं।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में रोमांस के साथ कॉमेडी का तड़का देखने को मिलने वाला है। फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली और यूरोप में होनी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' विवाद के बीच 'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया ने पब्लिक डिमांड पर शेयर किया खास वीडियो