गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott 2 pooja bhatt reveals her alcohol addiction
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (13:02 IST)

बिग बॉस ओटीटी 2 : 16 साल की उम्र से शराब पीने लगी थीं पूजा भट्ट, 44 साल की उम्र में इस तरह छोड़ी लत

बिग बॉस ओटीटी 2 : 16 साल की उम्र से शराब पीने लगी थीं पूजा भट्ट, 44 साल की उम्र में इस तरह छोड़ी लत | bigg boss ott 2 pooja bhatt reveals her alcohol addiction
Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की शुरुआत हो चुकी है। इस शो में पूजा भट्ट भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हैं। पूजा भट्ट की बिग बॉस में एंट्री ने सभी को चौंका दिया है। शो में पूजा ने अपनी जिंदगी के कई राज से पर्दा उठाना भी शुरू कर दिया है। पूजा भट्ट ने बिग बॉस के घर में अपनी शराब की लत के बारे में बात की है।
 
पूजा भट्ट ने बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीते की लत से कैसे छुटकारा पाया। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे शराब पीने की आदत थी, और इसलिए मैंने इसे सबके सामने माना और साथ ही मेरी लत को छोड़ने का फैसला किया। भारतीय समाज में शराब की लत पर औरतों को गलत नजर से देखा जाता है।
 
पूजा भट्ट ने कहा, समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं। हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर इसे छोड़ भी नहीं सकती हैं। मैं खुले तौर पर पीती थी इसलिए जब मैंने सोचा कि अब मुझे शराब से छोड़नी है, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे इसे छिपाना क्यों चाहिए?
 
उन्होंने कहा, लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हूं।  कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए पूजा ने बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब पीना छोड़ दिया था। 
 
पूजा भट्ट को महज 16 साल की उम्र में शराब पीने की लत लग गई थीं। काफी सालों बाद पूजा ने शराब छोड़ने का फैसला लिया था। पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी शराब पीने की लत से छुटकारा पाने की कहानी भी शेयर की थी। बताया जाता है कि पूजा ने अपने एक दोस्त को खोने के बाद शराब पीना शुरू किया था लेकिन पिता के कहने पर उन्होंने शराब को छोड़ दिया।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' देखकर रामायण के लक्ष्मण हुए निराश, सुनील लहरी बोले- संस्कृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए