गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rata lambiya singer asees kaur tied the knot with goldie sohel
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (18:16 IST)

'रातां लंबियां' सिंगर असीस कौर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, देखिए वेडिंग तस्वीरें

'रातां लंबियां' सिंगर असीस कौर ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, देखिए वेडिंग तस्वीरें | rata lambiya singer asees kaur tied the knot with goldie sohel
Asees Kaur Wedding: पॉपुलर प्लेबैक सिंगर असीस कौर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल संग शादी रचा ली है। दोनों ने 17 जून को एक इंटीमेट आनंद कारज समारोह में शादी रचाई। असीस को फिल्म 'शेरशाह' के गाने 'रातां लंबियां' के लिए जाना जाता है। असीस और गोल्डी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
 
अपनी शादी के दिन असीस और गोल्डी ने ब्लश पिंक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की। असीस ने जरी वर्क किया सलवार सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने गोटा वर्क किया दुपट्टा पेयर किया। असीस ने डायमंड और एमरॉल्ड नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका, रेड चूड़ा, और स्लीक बन से अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट किया था। 
 
वहीं गोल्डी ने मैचिंग कशीदाकारी शेरवानी में अपनी दुल्हनिया को मैच किया, जिसे उन्होंने मैचिंग कलर की पगड़ी और दोशाला के साथ स्टाइल किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। 
 
शादी के बाद यह कपल अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने भी पहुंचा। बता दें कि असीस कौर ने रातां लंबियां, दिलबर, अख लड़ जावे जैसे कई चार्टबस्टर गाने दिए हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya