गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt hollywood film heart of stone trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (15:15 IST)

आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर रिलीज, निभाएंगी विलेन का किरदार

alia bhatt
movie heart of stone: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में आलिया विलेन का रोल निभाते दिखेंगी। गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन लीड रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
 
ट्रेलर में गैल गैडोट धमाकेदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं, आलिया विलेन के रोल में भी काफी जंच रही हैं। एक्शन से भरपूर ट्रेलर में गैल गैडोट को पहाड़ से फिसलते, पैराग्लाइडिंग करते, मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए दिखाया गया है। 
 
ट्रेलर को शेयर करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन दिया, 'हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।'
 
बता दें कि आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की थी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 अगस्त को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधे करण देओल, सामने आई पहली तस्वीर