गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. Sanjay Leela Bhansali is a masterpiece for the film industry.
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 18 जून 2023 (17:02 IST)

संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए हैं एक मास्टरपीस

संजय लीला भंसाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए हैं एक मास्टरपीस | Sanjay Leela Bhansali is a masterpiece for the film industry.
Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों में से एक हैं। उनकी फिल्मों ने हमेशा भव्यता और कलात्मक प्रतिभा को पेश किया है। इसमें देवदास, पद्मावत, और बाजीराव मस्तानी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कुछ शानदार फिल्में शामिल है। इन फिल्मों के साथ संजय लीला भंसाली ने खुद को फिल्म मेकिंग के उस्ताद के रूप में स्थापित किया है। उनकी अनूठी नजर, छोटी से छोटी चीजों को लेकर बारिकी और अभिनेताओं को एक अलग तरह से पेश करने की क्षमता ने उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट बना दिया है।

इसमें कोई हैरानी की बात भी नहीं है कि कई सुपरस्टार संजय लीला भंसाली के साथ कई बार काम कर चुके हैं। जैसे कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, दोनों ने 3 फिल्मों में उनके साथ काम किया हैं, सलमान खान ने उनके साथ 2 बार काम किया हैं। इन एक्टर्स में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं, जिन्होंने हाल ही में फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के साथ इसका अनुभव किया। जिसके बाद उन्होंने मास्टर फिल्ममेकर के साथ दोबारा काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की।
 
संजय लीला भंसाली परफेक्शन की एक मिसाल हैं और सिनेमैटिक एक्सीलेंस की तरफ अपने अथक कोशिश के लिए फेमस हैं। उनकी फिल्मों में हर फ्रेम एक विजुअल मास्टर पीस है, जिसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाती। ग्रैंड सेट और लैविस कॉस्ट्यूम्स से लेकर सूक्ष्मता से कोरियोग्राफ किए गए डांस सीक्वेंस तक, संजय लीला भंसाली का ध्यान हर छोटी से छोटी चीज पर बराबर रहता है। 
 
विजुअली खूबसूरत दुनिया बनाने के लिए भंसाली का डेडिकेशन दर्शकों को आकर्षित करता है और उन्हें अपने सिनेमाई यूनिवर्स का हिस्सा बना लेता है। उनके साथ काम करने से एक्टर्स को ऐसे माहौल का पता चलता है जहां कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है, जिससे उन्हें एक ऐसा अनुभव होता है जिसे कहीं और दोहराना नामुमकिन होता है।
 
अपने टाइमलेस वर्क के साथ संजय लीला भंसाली फिल्ममेकर राज कपूर, के आसिफ, महबूब खान, वी शांताराम, गुरु दत्त और कमाल अमरोही जैसे सिनेमा के दिग्गजों के बीच शामिल हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने भारतीय फिल्म विरासत के सच्चे उत्तराधिकारी के रूप में विरासत को आगे बढ़ाया है।
 
संजय लीला भंसाली की फिल्ममेकिंग की एक पहचान एक्टर्स में बेस्ट लाने की उनकी क्षमता भी है। उनके पास कलाकारों को उनकी एक्चुअल लाइन से आगे ले जाने की अनोखी आदत है। देवदास में शाहरुख खान के किरदार से लेकर पद्मावत में रणवीर सिंह के प्रदर्शन तक, भंसाली के पास यादगार प्रदर्शनों को निकालने का एक उल्लेखनीय ट्रैक रिकॉर्ड है। वह अपने अभिनेताओं की प्रतिभा और शिल्प भूमिकाओं की बारीकियों को समझते हैं जो उन्हें अपनी क्षमताओं को पूरी तरह दिखाने की अनुमति देता हैं।
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म सिर्फ एक कहानी से कहीं ज्यादा होती है, यह एक व्यापक अनुभव है जो क्रेडिट रोल के बाद लंबे समय तक बना रहता है। वह म्यूजिक, विजुअल्स और भावनाओं को एक साथ बुनते हुए एक ऐसा टेपेस्ट्री बनाते हैं जो कन्वेंशन्ल सिनेमा की सीमाओं को पार करता है। भंसाली की फिल्में अपने लार्जर-देन-लाइफ सेट्स, दिल को छूने वाले म्यूजिक और कभी न भूलने वाले किरदारों के लिए जानी जाती हैं। 
 
एक बार जब कोई एक्टर भंसाली जी के साथ काम करने के जादू का अनुभव कर लेता है, तो वे एक्सीलेंस से कम कुछ नहीं करने के आदी हो जाते हैं। उनका डेडिकेशन, विजन और फिल्म बनाने की उनकी क्षमता उन्हें फिल्म मेकिंग की दुनिया में एक मास्टरपीस बनाता है और उनके सहयोगियों पर उनका प्रभाव उनकी कलात्मक प्रतिभा और इंडस्ट्री पर उनके द्वारा छोड़ी गई अमिट छाप इसका सबूत है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी 2 : पुनीत सुपरस्टार की हरकत से भड़के बिग बॉस, 12 घंटे में शो से हुए बाहर