गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh khanna angry on adipurush makers says bhayanak mazaak with ramayana
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (10:36 IST)

'आदिपुरुष' के मेकर्स पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- रामायण के साथ एक भयानक मजाक...

'आदिपुरुष' के मेकर्स पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- रामायण के साथ एक भयानक मजाक... | mukesh khanna angry on adipurush makers says bhayanak mazaak with ramayana
Adipurush controversy: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म के डायलॉग, ग्राफिक्स और कैरेक्टर्स को लेकर निर्माता, निर्देशक और लेखक लोगों के निशाने पर हैं। वहीं अब 'आदिपुरुष' को लेकर मुकेश खन्ना ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
 
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर आदिपुरुष का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कहा, आदिपुरुष से बड़ा रामायण का अपमान नहीं हो सकता। ओम राउत को रामायण का कोई ज्ञान नहीं था। इसके अलावा हमारे पास बुद्धिजीवी राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला है, जिन्होंने हमारी रामायण को कलयुग में बदल दिया है।
 
मुकेश खन्ना ने कहा, उनके बकवास डायलॉग और नींद लाने वाले स्क्रीनप्ले ने ऐसी फिल्म बना दी है कि नींद की गोलियां भी शरमा जाए। इस फिल्म का किसी भी रामायण से कभी भी कोई लेना-देना नहीं है। आदिपुरुष के निर्माताओं को इतिहास ऐसे खराब डायलॉग लिखने के लिए कभी भी माफ नहीं करेगा। 
 
उन्होंने कहा, हनुमान जी के किरदार को बेतुके स्वरूप में दिखाया गया। इन सबके लिए इतिहास मेकर्स को कभी माफ नहीं करेगा। रावण को डरावना दिखाना है तो दिखाइए लेकिन रावण ऐसा लगता है जैसे चंद्रकांता का विष पुरुष बनकर आ गया है। प्रभास तो अच्छे एक्टर हैं। बाहुबली कर चुके हैं। यह फिल्म अलग थी। श्रीराम को पाने के लिए राम के व्यवहार को अपने अंदर लाना पड़ता है तब कोई उस किरदार से जुड़ पाता है। केवल बॉडी बनाना काफी नहीं है। अगर आपको प्रेरणा चाहिए तो रामायण में अरुण गोविल को देख लेते।
 
बता दें कि ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास ने राम से प्रेरित राघव की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। सैफ अली खान लंकेश की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म के डायलॉग को लेकर मचे बवाल पर मेकर्स ने इन्हें बदलने का फैसला किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सनी देओल ने बहू द्रिशा का परिवार में किया स्वागत, बोले- एक खूबसूरत बेटी मिल गई