गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol welcome dughter in law drisha acharya to family
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (11:04 IST)

सनी देओल ने बहू द्रिशा का परिवार में किया स्वागत, बोले- एक खूबसूरत बेटी मिल गई

सनी देओल ने बहू द्रिशा का परिवार में किया स्वागत, बोले- एक खूबसूरत बेटी मिल गई | sunny deol welcome dughter in law drisha acharya to family
Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने 18 जून को परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई। इसके बाद शाम को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की। करण और द्रिशा की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
 
वहीं सनी देओल ने भी अपने बेटे की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बहू द्रिशा का अपने परिवार में वेलकम किया है। सनी ने करण और द्रिशा की मंडप से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है।
 
इसके साथ सनी ने कैप्शन में लिखा, 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई। मेरे बच्चों तुम्हें आशीर्वाद। भगवान कृपा करें। वहीं बॉबी देओल ने भी बहू द्रिशा का फैमेली में स्वागत किया है। 
 
बॉबी ने लिखा, 'अब हमारे परिवार में एक बेटी होने का सौभाग्य मिला है। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।' इसके साथ बॉबी देओल ने करण और द्रिशा के साथ तस्वीरें भी शेयर की है। 
 
बता दें कि करण देओल की पत्नी द्रिशा आचार्य मशहूर फिल्मकार बिमल रॉय की परपोती हैं। द्रिशा एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बतौर नेशनल प्रोग्राम मैनेजर काम करती हैं। द्रिशा और करण की फैमिली फ्रेंड हैं और दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस ने बदली अपने नाम की स्पेलिंग, हुईं ट्रोल