गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rashmika Mandannas manager cheats her of rs 80 lakh
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (11:58 IST)

रश्‍मिका मंदाना को मैनेजर ने दिया धोखा, लाखों रुपए की धोखाधड़ी की

रश्‍मिका मंदाना को मैनेजर ने दिया धोखा, लाखों रुपए की धोखाधड़ी की | Rashmika Mandannas manager cheats her of rs 80 lakh
rashmika mandanna: 'नेशनल क्रश' रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। रश्‍मिका को फिल्म 'पुष्पा' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इन दिनों वह 'पुष्पा 2' को लेकर बिजी है। इसी बीच रश्‍मिका मंदाना के साथ लाखों की धोखाधड़ी हो गई है।
 
खबरों के अनुसार रश्‍मिका मंदाना के संग उनकी मैनेजर ने ही ठगी कर ली है। इस बारे में रश्मिका को जैसे ही पता चला वैसे ही उन्होंने उस मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया। हालांकि इस बारे में रश्मिका ने किसी भी तरह की ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। 
 
बताया जा रहा है कि रश्‍मिका के साथ लंबे समय से मैनेजर के तौर पर काम कर रही महिला ने उनके साथ कथित तौर पर 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। यह मैनेजर रश्मिका के साथ उनके करियर की शुरुआत से ही जुड़ी हुई थी। वो बेहद लंबे समय से एक्ट्रेस की जानकारी के बिना ही उनके पैसे धीरे-धीरे चुरा रही थीं।
 
रश्‍मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में नजर आने वाली हैं।  इसके अलावा वो अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2 : द रूल' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह श्रीवल्ली की भूमिका निभा रही हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस ओटीटी 2 : 16 साल की उम्र से शराब पीने लगी थीं पूजा भट्ट, 44 साल की उम्र में इस तरह छोड़ी लत