बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ramayan fame dipika chikhlia aka mata sita shares reel amid adipurush controversy
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (17:17 IST)

'आदिपुरुष' विवाद के बीच 'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया ने पब्लिक डिमांड पर शेयर किया खास वीडियो

Dipika Chikhlia
Dipika Chikhlia Mata Sita Look: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर विवाद मचा हुआ है। इस फिल्म के भद्दे डायलॉग और सीन्स को लेकर लोग काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। आदिपुरुष फिल्म पर टीवी शो 'रामायण' में राम, सीता और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
 
वहीं 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने पब्लिक डिमांड पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। दीपिका चिखलिया ने रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। 
 
दीपिका चिखलिया को लोग आज भी सीता के रूप जानते हैं। आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवाद के बीच दीपिका ने भारी डिमांड पर अपना पुराना वीडियो शेयर किया है। अपने थ्रोबैक वीडियो में दीपिका माता सीता के रूप में दिखाई दे रही हैं। 
 
इस वीडियो में दीपिका सिंपल सी साड़ी में नजर आ रही हैं। मांग में सिंदूर और मांथे पर ‍बिंदी लगाए दीपिका का सादगी भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दीपिका के इस सिंपल लुक ने एक बार‍ फिर फैंस को माता सीता की याद दिला दी है। 
 
वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, यह पोस्ट पब्लिक डिमांड पर है। सीता का किरदार निभाने के बाद जो प्यार मुझे लोगों से मिला, मैं उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं मांग सकती हूं।
 
एक यूजर ने दीपिका की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैम आपकी एक रील पूरी आदिपुरुष फिल्म से बेहतर है।' एक अन्य ने लिखा, 'ये रील फिल्म 600 गुना ज्यादा बेहतर है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हमनें तो बचपन से ही आपकों माता सीता के रूप में देखा है। हमारे लिए तो आप ही माता सीता हो।'
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर