• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan janhvi kapoors film bawaal to release on prime video in july
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2023 (15:09 IST)

प्राइम वीडियो पर इस महीने रिलीज होगी जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की 'बवाल'

प्राइम वीडियो पर इस महीने रिलीज होगी जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की 'बवाल'| varun dhawan janhvi kapoors film bawaal to release on prime video in july
bawaal release date: प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बवाल' के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा कर दी है। साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी इस फिल्म को बहुप्रशंसित नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर हैं, जो पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
 
फिल्म 'बवाल' जुलाई में भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी। मनीश मेंघानी, प्राइम वीडियो, भारत के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक ने कहा है, हमें खुशी है कि हम देश के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक नितेश तिवारी की प्रेम भरी फिल्म 'बवाल' को वर्ल्डवाइड रिलीज़ के साथ 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों के दर्शकों के पास ले जाने का मौका मिला है।
 
उन्होंने आगे यह भी कहा है कि ऐबवाल' पहली फ़िल्म है जो 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट' की तरफ से प्राइम वीडियो पर वैश्विक रूप से प्रीमियर हो रही है। हम इस विशेष फिल्म के लिए 'साजिद' का धन्यवाद करते हैं। 'बवाल' एक शानदार कहानी है जिसमें वैश्विक आकर्षण है, और वरुण और जाह्नवी के खूबसूरत अभिनय से सजा है। इस भारतीय कहानी को यूरोप के माध्यम से यात्रा कराने का कमाल का मौका है।
 
सजिद नडियाडवाला ने कहा, बवाल मेरे लिए एक बहुत खास फिल्म है, और यह मेरी सबसे एम्बिशयस प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसे बनाने में मुझे बहुत खुशी मिली है। इस फिल्म का निर्देशन मेरे पसंदीदा फिल्मकार नितेश तिवारी ने किया है और वरुण और जाह्नवी ने इस फिल्म में पहली बार काम किया है। मुझे बवाल पर गर्व है, और मैं यह बहुत खुशी है कि इसकी वर्ल्डवाइड प्रीमियर प्राइम वीडियो पर जुलाई में हो रही है। 
 
निर्देशक नितेश तिवारी ने कहा, भारतीय स्थानों और यूरोपीय देशों में शूट किया गया बवाल एक दिलचस्प कहानी, ड्रामेटिक सीन और वरुण और जाह्नवी के बीच शानदार केमिस्ट्री वाली फिल्म है। प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड प्रीमियर से मुझे विश्वास है कि हम भारत और विदेशों में बवाल को दर्शकों तक पहुंचाने में कामयाब होंगे। हमने बहुत उत्साह और समर्पण से इस फिल्म को बनाया है और अब हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को लगा डर! मुंबई पुलिस से मांगी सुरक्षा