गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sarabhai vs sarabhai gang praises the series happy family conditions apply
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 (11:27 IST)

'साराभाई वर्सेज साराभाई' के कलाकारों ने की सीरीज 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' की जमकर तारीफ

'साराभाई वर्सेज साराभाई' के कलाकारों ने की सीरीज 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' की जमकर तारीफ | sarabhai vs sarabhai gang praises the series happy family conditions apply
हैट्सऑफ प्रोडक्शन की प्राइम वीडियो ओरिजिनल फैमिली कॉमेडी सीरीज 'हैप्पी फैमिली : कंडीशन्स अप्लाई' ने ओटीटी स्पेस में खुद को क्लटर ब्रेकिंग कंटेंट के रूप में साबित करके फुलऑन फैमिली एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों का भर पूर मनोरंजन किया है। प्रतिभाशाली स्टार कास्ट से भरपूर इस शो न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि हर तरफ से शानदार समीक्षा भी हासिल कर रहा है। 

 
अब, इस लिस्ट में लोकप्रिय इंडियन सिटकॉम साराभाई वर्सेज साराभाई के कलाकार का नाम भी शामिल हो गया है जिन्होंने एक साथ इस शो को देखा और खूब एंजॉय किया। साराभाई वर्सेज साराभाई की कास्ट सतीश शाह, सुमीत राघवन, राजेश कुमार, देवेन भोजानी और अरविंद वैद्य ने हाल में 'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' शो देखा और इसकी जमकर तारीफ की। 
 
जबकि यह कास्ट के बीच एक मजेदार और ह्यूमरस इंटरैक्शन था, उन्होंने यह भी माना कि कैसे यह शो में एक व्यापक अपील रखता है, क्योंकि यह 12 साल के बच्चे से लेकर बड़ी पीढ़ी तक का मनोरंजन कर सकता है। इसके अलावा, उन्होंने शो की शानदार कास्टिंग की भी तारीफ की, जो शो का दिल है। इस सीरीज की सराहना करने के बाद, सभी ने प्राइम वीडियो ओरिजिनल फैमिली कॉमेडी सीरीज 'हैप्पी फैमिली: कंडीशन्स अप्लाई' के लिए चियर भी किया।
 
'हैप्पी फैमिली : कंडीशंस अप्लाई' को आतिश कपाड़िया ने लिखा हैं। इस सीरीज में स्वाति दास, अतुल कुमार, करियुकी मार्गरेट वंजिकु, परेश गनात्रा, प्रणोति प्रधान, समर वरमानी और नेहा जुल्का भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 10 एपिसोड की ये सीरीज अब सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा ने किया अपने नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट का ऐलान, जॉन सीना के साथ एक्शन करती आएंगी नजर