गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. indian diol 13 winner rishi singh will take this gift for his mother from the prize money
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:02 IST)

'इंडियन आइडल 13' में मिली प्राइज मनी से अपनी मां के लिए यह गिफ्ट लेकर जाएंगे ऋषि सिंह

'इंडियन आइडल 13' में मिली प्राइज मनी से अपनी मां के लिए यह गिफ्ट लेकर जाएंगे ऋषि सिंह | indian diol 13 winner rishi singh will take this gift for his mother from the prize money
देश के जाने-माने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में ऋषि सिंह को विजेता चुन लिया गया है। ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर से ताल्लुक रखते हैं। ऋषि के अलावा इस शो में पांच प्रतियोगिता और भी थे। जिनमें से बान गांव यानी कोलकाता, पश्चिम बंगाल की देबोश्मिता रॉय और जम्मू के चिराग कोतवाल को फर्स्ट रनर अप और सेकंड रनर अप चुना गया है। विनर के चुनाव जनता के वोट पर और जजेस के वोट पर निर्धारित किए गए हैं। 
 
अपनी जीत के बारे में बात करते हुए ऋषि सिंह बताते हैं कि मैं तो सोच भी नहीं सकता था कि मैं इतने बड़े रियलिटी शो का विजेता बन जाऊंगा। सच कहूं तो पिछले कुछ घंटों में जो जिंदगी उतार-चढ़ाव दिखा रहा है, उसमें मैं घूम कर रह गया हूं। समझ में ही नहीं आता है कि यह सब क्या हो रहा है। इतना खुश हूं, लेकिन साथ ही यह भी मानता हूं कि जो इंडियन आइडल 13 का विजेता बनाने की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर आई है उसे मैं अच्छी तरीके से निभा सकूं। 
 
उन्होंने कहा, जब हम स्टेज पर खड़े थे तो मैं और देवस्मिता हम दोनों में से किसी एक को ही विजेता घोषित किया जाना था। हम दोनों ने एक दूसरे का हाथ इतनी जोरो से पकड़ रखा था। दिल बहुत जोरों से धड़क रहे थे लेकिन कुछ भी सोच समझने के लिए काबिल नहीं बचे थे और फिर जब मेरा नाम लिया तो मेरे सच में होश ही उड़ गए। 
 
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आपको बधाइयां दी है। कैसा लगता है
जी हां ट्विटर पर उन्होंने मुझे बधाई दी मैंने देखा। उत्तर प्रदेश का नाम है। ऐसे में योगी आदित्यनाथ जी का आशीर्वाद ना हो, ऐसा हो नहीं सकता। मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुझे बधाइयां दी है। जैसे ही मैंने उनका यह ट्वीट देखा मैं कहूं तो मेरा दिन बन गया। मैं बहुत आभारी हूं अपने मुख्यमंत्री जी का साथ ही में सारे अयोध्या वासियों का जिन्होंने मुझ पर खूब प्यार बरसाया है।
 
आपको अपने अलावा इंडियन आइडल के इस मंच पर और कौन सा प्रतियोगी है जो बहुत प्रभावित करता रहा है।
मैंने पहले भी कहा है कि मुझे चिराग कोतवाल की आवाज बहुत पसंद है। उसकी आवाज बहुत अच्छी लगती है और उसका वॉइस और टोनल क्वालिटी बहुत पसंद आती है। और मुझे बहुत बार लगता था कि मैं इससे बेहतर गा भी पाऊंगा या नहीं? 
 
रियलिटी शो के दौरान ही ऋषि सिंह की जिंदगी से जुड़ी एक बात लोगों के सामने आई। वो ये कि वह अपने माता पिता की असली संतान नहीं है, उन्हें दत्तक लिया गया है। इसी विषय पर बातचीत करते हुए वेबदुनिया ने आगे पूछा कि ऋषि आप राम जी की नगरी से ताल्लुक रखते हैं लेकिन कहीं ना कहीं भगवान कृष्ण ने भी आप पर आशीर्वाद बरसाया है। श्री कृष्ण की तरह आपको यशोदा मां मिल गई और ऐसी कई मांओं का आशीर्वाद आपके सिर पर आ गया। 
जी हां, बिल्कुल सही कह रहे हैं मां का आशीर्वाद आपके सिर पर बना रहे। यह अपने आप में जिंदगी की बहुत बड़ी खुशी वाली बात होती है। और यह आशीर्वाद आपको कई तरह की मुसीबतों से बचाता है और आगे बढ़ने में आप का सुरक्षा कवच बन जाता है। यह बात शायद आपको दिन के कामों में प्रतीत ना हो लेकिन धीरे-धीरे आपको समझ में आता है कि अगर आशीर्वाद नहीं होता है तब जिंदगी कैसी होती है। जब इतना प्यार आपको मिल जाता है तब जिंदगी में कितना अंतर आ जाता है। 
 
तो ऐसे में 25 लाख जीते हैं। अपनी मां के लिए क्या लेकर जाएंगे, कोई गिफ्ट सोचा है। 
बिल्कुल मैंने गिफ्ट सोचा है और यह पैसे मेरे नहीं है। यह मेरी मां के हैं। यह मेरे माता-पिता के लिए कमाए हुए पैसे हैं क्योंकि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। अगर उन्होंने मुझे यह सहूलियत ना दी होती या आशीर्वाद ना दिया होता या फिर मुझे यह मौका नहीं दिया होता कि मैं इतने बड़े मंच पर आकर कैसे अपने संगीत को लोगों के सामने रखता। मुझे आज भी याद है। मेरी मां ने कहा था कि बेटा जब भी तुम बड़े हो जाओ और कुछ पैसे कमाए लग जाओ तो मेरे लिए सोने की कोई चीज लाकर गिफ्ट में देना। मुझे लगता है सोने दो चीज दे दूंगा। लेकिन साथ ही साथ में हीरे का भी कोई आभूषण देना चाहूंगा। हीरे के कान के बुंदे या हार कुछ भी। लेकिन जरूर लाकर दूंगा।
 
लोग आपको और बिदीप्ता को टॉम एंड जेरी कहते हैं। वह जो हल्की फुल्की सी लड़ाइयां और बदमाशियां होती हैं। मिस करेंगे आप?
बिदीप्ता को क्या मैं सबको मिस करने वाला हूं। इन लोगों के साथ इतना समय बिताया है कि इनकी हर चीज मुझे याद रहने वाली है। बिदीप्ता के लिए मैं यह कह सकता हूं कि हम लोगों ने जब भी साथ में गाया है लोगों ने बहुत पसंद किया। दर्शक हमारे डुएट को पसंद करते थे। हम लोगों की बातों को पसंद करते थे और मैं भी मिस करने वाला हूं। मुझे वह सब याद रहेगा कि हम कैसे साथ में प्रैक्टिस किया करते थे। कैसे हम साथ में गाने को रिहर्सल किया करते थे। हर छोटी बड़ी बात याद रहेगी। लेकिन इन लोगों के साथ अभी और भी बहुत सारे मेरे शोज होने वाले हैं तो वह लोग वहां मिल ही जाने वाले हैं।
 
फैंस के लिए क्या कहेंगे जो आपके लिए पागल है?
अब तो मैं फैंस के लिए पागल हो चुका हूं। जिस तरह से शुरू से लेकर अंत तक इन लोगों ने मेरा साथ निभाया है, मैं तो पागल ही हो गया इन लोगों के प्यार को देख कर। मुझे ऐसा लगता है कि इस मुकाम पर मेरा कोई भी फैन कभी भी मुझसे छोटी सी भी कोई मदद चाहता है तो बेझिझक मुझे कह दे मैं कोशिश करूंगा कि जितना काम आ सकूं फैंस के। हां और एक बात और भी कहना चाहता हूं कि मैंने अपनी लाइफ में भी थोड़े दिन पहले कहा था कि जैसा ऋषि सिंह इंडियन आइडल में पहले दिन था। वैसा ही ऋषि सिंह उन्हें आज भी मिलेगा और आने वाले दिनों में भी मैं ऐसा ही रहूंगा। मैं अपने फैंस के लिए बिल्कुल नहीं बदलूंगा और बहुत आभारी हूं जो उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। अयोध्या वासियों ने मुझ पर इतना प्यार लुटाया। 
 
ये भी पढ़ें
'आदिपुरुष' के पोस्टर में बिना जनेऊ दिखे राम, सीता की मांग में नहीं है सिंदूर, मचा बवाल, मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज