शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adipurush poster controversy fir against director om raut and starcast
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:48 IST)

'आदिपुरुष' के पोस्टर में बिना जनेऊ दिखे राम, सीता की मांग में नहीं है सिंदूर, मचा बवाल, मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

'आदिपुरुष' के पोस्टर में बिना जनेऊ दिखे राम, सीता की मांग में नहीं है सिंदूर, मचा बवाल, मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज | adipurush poster controversy fir against director om raut and starcast
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी है। बीते दिनों 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म के वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ाया गया था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। अब रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है।

 
इस पोस्टर में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होते ही, कलाकारों के लुक को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। 
 
'आदिपुरुष' के पोस्टर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इसके बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
 
सनातम धर्म के प्रचारक दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर 'आदिपुरुष' बनाया गया है। भगवान राम को रामचरितमानस में जिस तरह से दिखाया और बताया गया है, उसके उलट ही 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में दिखाने की कोशिश हुई है।
 
शिकायतकर्ता ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है, जो कि गलत है। वहीं पोस्टर में कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर पर बगैर सिंदूर के दिखाया गया है। फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने ऐसा जानबूझकर किया है। आदिपुरुष के पोस्टर में हिंदू धर्म का अपमान किया है। 
 
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे किच्चा सुदीप