रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss fame paras chhabra and mahira sharma have broken up
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (16:37 IST)

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो!

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को अनफॉलो! | bigg boss fame paras chhabra and mahira sharma have broken up
रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। शो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। दर्शकों ने घर के अंदर इनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था। इसके बाद यह जोड़ी कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आई। लेकिन अब पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के ब्रेकअप की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कि पारस और माहिरा लगभग 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अलग हो गए हैं। 

 
पारस और माहिरा के ब्रेकअप की खबर तब वायरल हुई जम एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पारस को अनफॉलो कर दिया और उनकी तस्वीरें भी डिलीट कर दी। वहीं पारस छाबड़ा ने भी सोशल मीडिया पर माहिरा को अनफॉलो कर दिया है। दोनों के ब्रेकअप की खबरों से इनके फैंस काफी हैरान है। 
 
माहिरा शर्मा अपने ब्रेकअप की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं पारस छाबड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान माहिरा संग अपने रिश्ते को स्वीकार करने से ही इनकार कर दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत के दौरान पारस ने कहा, हमारा कोई रिश्ता था ही नहीं, जो ब्रेकअप होगा। हम अभी भी दोस्त हैं।
 
बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती रहती थी। दोनों अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करते हुए भी स्पॉट होते रहते थे। माहिरा शर्मा से पहले पारस छाबड़ा एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को डेट कर रहे थे। हालांकि बिग बॉस में जाते ही उन्होंने आकांक्षा से रिश्ता खत्म कर दिया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
जब पिता की फिल्में हो गई फ्लॉप, रुपाली गांगुली को करना पड़ा था वेट्रेस का काम