गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt wants to do a romantic film like saajan
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (12:18 IST)

विलेन बन चुके संजय दत्त करना चाहते हैं साजन जैसी रोमांटिक फिल्मों में काम

sanjay dutt wants to do a romantic film like saajan - sanjay dutt wants to do a romantic film like saajan
Sanjay Dutt: बॉलीवुड में संजय दत्त की छवि एक्शन हीरो की रही है। संजय दत्त ने वर्ष 1991 में प्रदर्शित सुपरहिट रोमांटिक फिल्म साजन में माधुरी दीक्षित और सलमान खान के साथ काम किया है। हाल के वर्षो में संजय दत्त ने 'अग्निपथ', 'केजीएफ2' और 'लियो' जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया।
 
संजय दत्त कई अपकमिंग फिल्मों में भी विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं संजय दत्त अब रोमांटिक फिल्में भी करना चाहते हैं। संजय दत्त का कहना है कि वह 'साजन' जैसी फिल्में करना चाहते हैं।
 
संजय दत्त ने कहा, यदि मुझे कोई अच्छी फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिलता है तो तो रोमांस करना चाहूंगा। हमारी जेनरेशन मास के लिए काम करती थी, तो हम मास हीरोज हैं। मैंने एक बार 'साजन' की थी।वह एक अच्छी फिल्म थी जिसमें अच्छे गाने थे। 
 
उन्होंने कहा, मैं एक और 'साजन' कर सकता हूं। मुझे नेगेटिव रोल पसंद आ रहे हैं क्योंकि इनमें ढ़ेर सारा एक्शन करने का मौका मिल रहा है। नेगेटिव एक अच्छा स्पेस है, इसमें आदमी बहुत कुछ कर सकता है। मुझे खूब एक्शन करने को मिलता है।
ये भी पढ़ें
उर्फी जावेद करने जा रहीं ओटीटी डेब्यू, प्राइम वीडियो ने की अनस्क्रिप्टेड सीरीज फॉलो कर लो यार के लॉन्च की घोषणा की