बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao reveals shahrukh khan special advice for him to buy house
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (11:42 IST)

शाहरुख खान से सलाह लेने के बाद राजकुमार राव ने खरीदा था मुंबई में अपार्टमेंट, अपनी पहली सैलरी का भी किया खुलासा

rajkummar rao reveals shahrukh khan special advice for him to buy house - rajkummar rao reveals shahrukh khan special advice for him to buy house
Rajkummar Rao first salary: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में राजकुमार एक बार फिर श्रद्धा कपूर संग नजर आने वाले हैं। फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में बिजी है। हाल ही राजकुमार राव कॉमेडियन जाकिर खान के शो 'आपका अपना जाकिर' में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे।
 
जाकिर खान के शो में राजकुमार राव ने कई खुलासे किए। उन्होंने कई पुराने किस्सों को भी याद किया। राजकुमार राव ने इस शो में एक डांस टीचर बनने से लेकर मुंबई में अपना घर खरीदने तक के अपने सफर के बारे में चर्चा की। राजकुमार राव ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शाहरूख खान से सलाह लेने के बाद अपना अपार्टमेंट खरीदा था।
 
राजकुमार ने अपनी पहली सैलरी के बारे में बात करते हुए कहा, मैं बचपन से डांस कर रहा हूं, और जब मैं 8वीं कक्षा में था तो 7 साल के बच्चे को डांस सिखाता था। मैं साइकिल से उनके घर जाता था और मुझे इसके लिए 300 रुपए मिलते थे। जब मुझे मेरी पहली सैलरी मिली, तो मैं बहुत खुश था क्योंकि मेरी पारिवारिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। 
 
राजकुमार ने कहा, मुझे जो 300 रुपए नकद मिले, मैंने उनसे किराने का सामान खरीदा, बचे हुए पैसे से, मैंने देसी घी खरीदा। मैं घी लगी रोटी खाने के लिए पूरी तरह तैयार था। और मुझे याद है कि उसी दिन शाम को जब मैं डेढ़ घंटे की ताइक्वांडो प्रैक्टिस में गया था, तो मैं केवल यही सोच रहा था कि मैं घर जाऊंगा और घी वाली रोटी मेरा इंतज़ार कर रही होगी, जो मैंने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदा है।
 
राजकुमार राव ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें शाहरुख खान से सलाह मिली, जिसने उन्हें मुंबई में अपना घर खरीदने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया, जब कोई व्यक्ति इस शहर में आता है, तो उसका यहां अपना खुद का घर खरीदने का सपना होता है। जब पत्रलेखा और मैं किराए पर एक अपार्टमेंट ढूंढने निकले, तो ब्रोकर ने हमें एक ट्रिप्लेक्स दिखाया और हमारे लिए उस समय इसे खरीदना संभव नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, फिर ब्रोकर ने हमें 2 और किफायती घर दिखाए, लेकिन पत्रलेखा और मैंने थोड़ी हिम्मत दिखाई, और हमने खुद पर यकीन करते हुए उस घर को खरीदने का फैसला किया जो हम उस समय अफोर्ड नहीं कर सकते थे। इस घटना से कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात शाहरुख सर से हुई थी और उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैंने घर खरीदा है, मैंने कहा नहीं। 
 
राजकुमार ने बताया, फिर शाहरुख ने मुझे सलाह दी कि जब भी तुम अपना घर लेने का फैसला करो, तो कुछ ऐसा खरीदो जो आपकी लीग से बाहर हो, क्योंकि जब आप ऐसा करोगे, तो भगवान तुम्हारी मदद करेंगे और तुम उस घर को अपना बनाने के लिए कड़ी मेहनत करोगे। तो, मैं एक घर खरीदने और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित हुआ। और, इसी सोच के साथ, हमने वह घर खरीदा और कुछ समय बाद, हमने एक और घर खरीदा।
 
बता दें कि इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न दर्शकों के समक्ष अपनी नई पेशकश ‘आपका अपना ज़ाकिर’ प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘खुशियों की गारंटी’ देते हुए और ‘मनोरंजन का वादा’ करते हुए, इस शो में लोकप्रिय कॉमेडियन, कवि, और अभिनेता, ज़ाकिर खान होस्ट की भूमिका निभाते हुए टेलीविज़न पर अपना डेब्यू करेंगे। 
ये भी पढ़ें
Indian Tourism : केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली में घूमने के खास स्थान