मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Director P Ranjith was not happy with the climax sequence of Thangalaan reshot it
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (16:00 IST)

तंगलान के क्लाईमेक्स सीक्वेंस से खुश नहीं थे निर्देशक पी. रंजीत, दोबारा किया शूट

Director P Ranjith was not happy with the climax sequence of Thangalaan reshot it - Director P Ranjith was not happy with the climax sequence of Thangalaan reshot it
Film Thangalaan: साउथ स्टार चियान विक्रम की अपकमिंग फिल्म 'तंगलान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसी बीच एक हालिया प्रमोशनल इवेंट के मौके पर, डायरेक्टर पा. रंजीत ने 'तंगलान' के मेकिंग के प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म का क्लाइमेक्स दोबारा शूट करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें ओरिजिनल फुटेज से संतुष्टि नहीं मिली थी। 
 
पी. रंजीत ने बताया कि फिल्म के सभी एक्टर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट शुरू कर दिए थे, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया गया और फिल्म के क्लाइमेक्स को रीशूट किया गया। इवेंट में, पा. रंजीत ने एक्टर विक्रम से मुश्किल फाइट सीन्स के लिए माफ़ी भी मांगी, जो बहुत कठिन थे। 
 
बता दें कि फिल्म करते समय चियान विक्रम को उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी और उसकी वजह से एक्टर को सर्जरी तक करानी पड़ी। रंजीत ने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह सीन्स पर इतना फोकस करते थे कि वह यह नहीं देखते थे कि एक्टर ठीक हैं या नहीं। वह उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के रूप में देखते थे, जैसे विक्रम तंगलान के रूप में और डैनियल कैल्टागिरोन लॉर्ड क्लेमेंट के रूप में। इस वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत डिमांडिंग करने वाले और कभी-कभी कठोर हो जाते थे।
 
तंगलान साउथ की एक और बड़ी फिल्म होने जा रही है। यह कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लाने की साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की परंपरा को आगे ले जाएगी। यह एक और अनोखे कांसेप्ट वाली साउथ इंडियन फिल्म है।
 
चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत 'तंगलान' 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार ने कंपोज किया है।
ये भी पढ़ें
पति-पत्नी का चटपटा चुटकुला : मेरे देश की धरती सोना उगले