बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham slams stars to do pan masala advertisements says i am not going to selling death
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (17:57 IST)

पान मसाला का विज्ञापन करने वाले स्टार्स पर जॉन अब्राहम ने साधा निशाना, बोले- मैं कभी मौत नहीं बेचूंगा

john abraham slams stars to do pan masala advertisements says i am not going to selling death - john abraham slams stars to do pan masala advertisements says i am not going to selling death
John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म 'वेदा' में नजर आने वाले हैं। वह इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी दौरान जॉन अब्राहम ने उन एक्टर्स पर निशाना साधा है जो पान मसाला और गुटखा का विज्ञापन करते हैं। उन्होंने कहा वह कभी ऐसा नहीं करेंगे।
 
बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स पान मसाला का प्रचार करते हैं। अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी पान मसाला और गुटका ब्रांडों के विज्ञापनों में दिखाई देते हैं। अमिताभ बच्चन भी एक पान मसाला के एड में नजर आते थे। हालांकि लगातार ट्रोलिंग के बाद वह इससे अलग हो गए। 
 
रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट पर जॉन अब्राहम ने कहा, कुछ एक्टर्स हैं जो हेल्थ और फिटनेस का प्रमोट करते हैं और दूसरी तरफ पान मसाला का विज्ञापन करते हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी खुद 'मौत बेचना' नहीं चाहेंगे। वह अपने फैंस के लिए एक 'रोल मॉडल' बनना चाहते हैं और अगर वह जो उपदेश देते हैं, उस पर अमल नहीं करेंगे तो उन्हें उनमें बेईमानी की बू आएगी। 
 
जॉन अब्राहम ने कहा, अगर मैं अपना जीवन ईमानदारी से जीऊं और जो मैं लोगों को उपदेश देता हूं, तो मैं एक आदर्श हूं। लेकिन अगर मैं जनता के सामने अपना एक नकली वर्जन पेश कर रहा हूं और उनकी पीठ पीछे एक अलग आदमी की तरह कर रहा हूं, तो वे इसे पहचान लेंगे।
 
उन्होंने कहा, 'लोग फिटनेस के बारे में बात करते हैं और वही लोग पान मसाले का प्रचार करते हैं। मैं अपने सभी एक्टर दोस्तों से प्यार करता हूं और मैं उनमें से किसी का भी अनादर नहीं कर रहा हूं। मैं यह साफ करना चाहता हूं कि मैं अपने बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन मैं मौत नहीं बेचूंगा, क्योंकि यह सिद्धांत का मामला है। 
ये भी पढ़ें
नई-नई शादी के बाद पार्टनर के साथ करिए फूलों की घाटी की सैर