• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor starrer ulajh movie new song main hoon tera ae watan out
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (10:48 IST)

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ से देशभक्ति से लबरेज गाना मैं हूं तेरा ऐ वतन रिलीज

janhvi kapoor starrer ulajh movie new song main hoon tera ae watan out - janhvi kapoor starrer ulajh movie new song main hoon tera ae watan out
Main Hoon Tera Ae Watan Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी है। वहीं मेकर्स ने फिल्म से देशभक्ति से लबरेज गीत 'मैं हूं तेरा ऐ वतन' रिलीज किया है।
 
शाश्वत सचदेव द्वारा रचित और गाया गया यह गीत कुमार के दिल को छू लेने वाले बोलों के साथ दर्शकों को प्रभावित करेगा। यह गीत राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की गहरी भावना को जगाता है।
 
जाह्नवी कपूर ने कहा, मैं हूं तेरा ऐ वतन मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, जो गहरी भावनाओं और देशभक्ति की एक मजबूत भावना को जगाता है। यह हमारी मातृभूमि के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिसमें कहा गया है, 'मैं हूं तेरा, ऐ वतन' यह गीत हमारे देश के प्रति हमारे गहरे जुड़ाव और कर्तव्य को खूबसूरती से व्यक्त करता है। यह एक ऐसा ट्रैक है जो मुझे लगता है कि इसे सुनने के बाद भी श्रोताओं के दिलों में गूंजता रहेगा।
 
निर्देशक सुधांशु सरिया ने कहा, मैं हूं तेरा ऐ वतन फिल्म उलझ की आत्मा है, जो देशभक्ति और अपने माता-पिता और अपने देश के प्रति कर्तव्य के विषयों को सहजता से जोड़ता है। यह उन गीतों में से एक है जो सुनने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेगा।
 
संगीतकार और गायक शाश्वत सचदेव ने कहा, ‘मैं हूं तेरा ऐ वतन’ बनाना बेहद संतुष्टिदायक था। कुमार के बोल ट्रैक में गहरी गहराई जोड़ते हैं, और मैं दर्शकों को इस नए प्रारूप में इसे सुनने के लिए उत्सुक हूं। यह गीत हमारे राष्ट्र का उत्सव है, और मुझे उम्मीद है कि यह सुनने वाले सभी लोगों को पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान से सलाह लेने के बाद राजकुमार राव ने खरीदा था मुंबई में अपार्टमेंट, अपनी पहली सैलरी का भी किया खुलासा