• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sania mirza says her friend parineeti chopra will not do her biopic, know why
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (14:34 IST)

जानें, सानिया मिर्जा ने क्यों कहा बेस्ट फ्रेंड परिणीति चोपड़ा नहीं करेंगी उनकी बायोपिक

सानिया मिर्जा
मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की बायोपिक काफी दिनों से चर्चा में है। ग्रैंड स्लैम जीतने वाली भारत की एकलौती महिला खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में अपनी बायोपिक के बारे में बात की। सानिया ने खुलासा किया है कि उनकी बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उनकी बायोपिक नहीं करेंगी।

इंटरव्यू के दौरान जब सानिया से पूछा गया कि वह अपनी बायोपिक में किसे देखना चाहती हैं तो सानिया ने कहा, “मुझे लगता है परी (परिणीति चोपड़ा) मेरी बायोपिक नहीं कर सकती क्योंकि वो सानिया नेहवाल की कर रही हैं।”

इसके साथ ही सानिया ने उन एक्ट्रेसेस का नाम भी सुझाया, जो उन्हें लगता है कि उनकी भूमिका बखूबी निभा सकती हैं। सानिया ने कहा, “और भी बहुत सारे शानदार एक्टर्स हैं और मुझे उम्मीद है कि वो मेरे रोल के साथ न्याय करेंगे। दीपिका, पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेज हैं. कोई भी हो सकता है। ये स्क्रिप्ट पर भी निर्भर करता है। किसके पास डेट्स हैं, किसके पास नहीं। कौन ये फिल्म करेगा इसके लिए काफी चीजें देखनी पड़ेंगी।

बता दें कि सानिया मिर्जा ने अपनी बॉयोपिक को लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही सानिया ने यह भी बताया था कि उनकी बॉयोपिक के राइट्स को रॉनी स्क्रूवाला ने खरीदा है और इसपर प्रोडक्शन का काम चालू है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सानिया के किरदार में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
क्या लॉकडाउन के बाद माहिरा शर्मा से शादी करेंगे पारस छाबड़ा!