बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan to become mama again arpita khan pregnant second time
Written By

सलमान खान एक बार फिर बनने वाले हैं मामा, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता खान!

सलमान खान एक बार फिर बनने वाले हैं मामा, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अर्पिता खान! - salman khan to become mama again arpita khan pregnant second time
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के परिवार में एक बार फिर खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली है। खबर है कि सलमान की बहन अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अर्पिता की शादी आयुष शर्मा से साल 2014 में हुई थी उनका एक 3 साल का बेटा आहिल भी है।


खबरों के मुताबिक, अर्पिता खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इसे लेकर वो और आयुष शर्मा काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी इस कपल ने कोई बात नहीं की है। 
 
अर्पिता के बेटे आहिल अपने मामा सलमान खान के काफी करीब हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर मामा-भांजे के कई क्यूट वीडियो और तस्वीरें देखने मिल जाएंगी। अब अर्पिता के घर में एक और नन्हा मेहमान आने से यकीनन ही सलमान सुपर एक्साइटेड होंगे।
 
अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'लवयात्रि' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन आयुष की एक्टिंग काफी सराहा गया था। जल्द ही आयुष दोबारा फिल्मों में नजर आ सकते हैँ।
ये भी पढ़ें
पायलट पति-पत्नी का यह चुटकुला शर्तिया हंसाएगा : मुझे नहीं करनी बात...