बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan launches fitness equipment range being strong
Written By

सलमान खान ने लांच किया फिटनेस उपकरण रेंज 'बीइंग स्ट्रांग'

Salman Khan
भारत के सबसे प्रभावशाली फिटनेस आइकन सुपरस्टार सलमान खान ने उपकरण ब्रांड बीइंग स्ट्रांग लॉन्च करने के लिए भारत की सबसे बड़ी फिटनेस उपकरण कंपनी 'जेरेई फिटनेस' प्राइवेट लिमिटेड के साथ संयुक्त रूप से हाथ मिलाया है।


जेरेई फिटनेस उपकरण लगभग 25 वर्षों से इस व्यापार में है। यह भारत की एकमात्र कंपनी है जो भारत में अपने दम पर अत्याधुनिक फिटनेस उपकरण बनाती है और भारत को वैश्विक बाजारों में गर्वित महसूस करवाते हुए कुछ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय उपकरण ब्रांड के साथ प्रतिस्पर्धा करती है। और अब बीइंग स्ट्रांग के जरिए भी विभिन्न देशों के कुछ सबसे बड़े जिम को उपकरण की आपूर्ति की जाएगी।
 
बीइंग स्ट्रांग का उद्देश्य भारत में बनाए गए अत्याधुनिक फिटनेस उपकरणों के साथ हर भारतीय के लिए फिटनेस सुलभ बनाना है। साथ ही, फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने और आम लोगों को फिट और स्वस्थ रहने के महत्व का प्रचार करना है।
इस संयुक्त संघ के साथ, सलमान खान और जेरेई फिटनेस 'बीइंग स्ट्रांग' के साथ एक व्यापक आबादी तक पहुंचना चाहते है और फिट इंडिया आंदोलन की गति बढ़ाना चाहते है।
ये भी पढ़ें
क्या श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में काम करेंगे शाहरुख खान? जानिए सच