सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film bharat trailer will be out on this date
Written By

फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन होगा सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज

फैंस के लिए खुशखबरी, इस दिन होगा सलमान खान की फिल्म भारत का ट्रेलर रिलीज - salman khan film bharat trailer will be out on this date
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है। फिल्म का टीजर लॉन्च हो चुका है जिसमें सलमान अलग-अलग लुक्स में नजर आए थे। इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक ट्वीट के जरिए बता दिया है कि फिल्म का ट्रेलर किस खास दिन रिलीज होगा। निर्देशक ने ट्वीट कर कहा, 'जी हां फिल्म भारत के ट्रेलर की तारीख लॉक हो चुकी है। हम पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी चरण में है। ये अप्रैल के तीसरे हफ्ते में जारी होगा। ये एक बहुत स्पेशल फिल्म है। हम नर्वस, चितिंत और उत्साहित है। भगवान हमें आशीष दे।'
 
भारत साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कैटरीना की जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म में सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री और भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है।
ये भी पढ़ें
काम से ब्रेक लेकर अनन्या पांडे पहुंचीं जापान, कर रही हैं खूब एंजॉय