शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason salman khan not work to in web series
Written By

इस वजह से सलमान खान ने ठुकराया वेब सीरीज में काम करने का ऑफर

इस वजह से सलमान खान ने ठुकराया वेब सीरीज में काम करने का ऑफर - this reason salman khan not work to in web series
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर होती हैं। इसके अलावा सलमान खान इस समय अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत कई नए कलाकारों को भी मौका दे रहे हैं। सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा से लेकर सूरज पंचोली तक को लांच कर चुके हैं। और जल्द ही जही इकबाल और प्रनूतन बहल को लांच करने जा रहे हैं।


प्रनूतन और जहीर इकबाल को सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'नोटबुक' के जरीए लांच करने जा रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए वेब सीरीज पर चर्चा की। खबर थी कि सलामन खान को वेब सीरीज ऑफर हुई है। इस पर सलमान खान ने बताया, 'वो जब भी वेब पर कदम रखेंगे तो पारिवारिकऔ कंटेंट बनाएंगे।' 
 
सलमान खान ने कहा, वेब सीरीज अच्छी हैं लेकिन यह थोड़ी साफ-सुथरी होनी चाहिए। मुझे वेब पर चलने वाली बकवास चीजें पसंद नहीं हैं। मुझे भी हाल में वेब के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं भी वेब के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करूंगा लेकिन हम आपके हैं कौन टाइप का।

जब सलमान से पूछा गया गया कि 'नोटबुक' विदेशी फिल्म 'द टीचर्स डायरी' से प्रेरित है? तब सलमान ने कहा, ‘टीचर्स डायरी क्या है? हमारी फिल्म उससे ज्यादा अच्छी है। हमने इस फिल्म पर बहुत काम किया है। हमारी फिल्म का प्लॉट लगभग समान है लेकिन हम थाई फिल्म हिन्दी में नहीं बना सकते हैं। फिल्म में लव स्टोरी का बैकड्रॉप बिल्कुल अलग है। हमारी फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है।
 
सलमान खान की अगली फिल्म भारत जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा सलमान जल्द ही दबंग 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में वे पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
वरुण धवन को मिली अपनी अगली फिल्म की हीरोइन, इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस