• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan is not a part of sanjay leela bhansalis film inshallah starring salman khan and alia bhatt
Written By

संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ नहीं नजर आएंगे शाहरुख खान

संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में सलमान खान के साथ नहीं नजर आएंगे शाहरुख खान - shahrukh khan is not a part of sanjay leela bhansalis film inshallah starring salman khan and alia bhatt
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। इंशाअल्लाह टाइटल से बनने वाली फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट पहली बार नजर आएंगी। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तमाम खबरें सामने आई थीं। कहा गया था कि भंसाली की फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान साथ नजर आएंगे।
 
अब खबर आई है कि संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में शाहरुख खान और सलमान खान साथ दिखाई नहीं देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक भंसाली 'इंशाअल्लाह' का ऐलान करने से पहले तीन स्क्रिप्ट्स पर काम कर रहे थे। पहली स्क्रिप्ट 'हम दिल दे चुके सनम' की तरह थी, जिसमें दो लीडिंग मैन्स का पैरेलल रोल था, दूसरी स्क्रिप्ट एक वॉर ड्रामा थी, इसमें भी दो हीरो के दमदार किरदार थे और तीसरी एक लव स्टोरी थी।
 
रिपोर्ट की मानें तो संजय लीला भंसाली शाहरुख और सलमान खान से दूसरे और तीसरे प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। लेकिन अभी डायरेक्टर का पूरा फोकस पहले प्रोजेक्ट पर है।
 
इससे साफ है कि सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस को अभी दोनों के साथ में देखने के लिए और इंतजार करना होगा। पूरी उम्मीद है कि ये दोनों कलाकार जल्द ही किसी दमदार प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाएंगे।