• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. katrina kaif gifted herself luxurious new range rover
Written By

कैटरीना कैफ ने खुद को दिया खास तोहफा, खरीदी लग्जरी कार

Katrina Kaif
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक बार फिर फिल्म भारत में सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। हाल ही में कैटरीना ने खुद को खास गिफ्ट किया है जिसकी कीमत लाखों में है।


खबरों के अनुसार कैटरीना ने खुद को एक ब्रांडेड कार न्यू रेंज रोवर खुद को गिफ्ट की है। इस कार की कीमत भारत में तकरीबन 50 से 65 लाख रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना के पास पहले से ही ऑडी कार है, यही नहीं उन्होंने अपने नए कार के लिए भी सेम रजिस्ट्रेशन नंबर चाहती हैं।

कैटरीना कुछ दिन पहले दुबई के लिए रवाना हुई थी जहां वह सलमान खान के दबंग टूर में जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म करने वाली थी। लेकिन बाद में खराब मौसम की वजह से इस इवेंट को कैंसिल कर दिया गया।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ फिल्म जीरो के बाद सलमान खान के साथ भारत में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा दिशा पटनी, नोरा फतेही, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने एक सप्ताह में पूरी की अपनी सभी दिली तमन्ना