• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Flight Returns to Airport After Passenger Forgets Baby
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मार्च 2019 (19:38 IST)

मां की ममता के लिए दुबई में पायलट ने तोड़ा बड़ा नियम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मां की ममता के लिए दुबई में पायलट ने तोड़ा बड़ा नियम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - Flight Returns to Airport After Passenger Forgets Baby
दुबई। आमतौर किसी आपात स्थिति में ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जाती है, लेकिन सऊदी अरब में एक पायलट में मां की ममता के लिए विमान को एयरपोर्ट पर वापसी करवाई। सऊदी अरब में एक पायलट ने तब फ्लाइट को वापस ले जाने का फैसला किया जब उसे पता चला कि एक महिला पैसेंजर ने अपने बच्चे को एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया है।
 
खबरों के अनुसार विमान जेद्दाह से कुआलालांपुर के लिए उड़ान भर चुका था, तभी सऊदी अरब की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका बच्चा एयरपोर्ट पर ही छूट गया है। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
 
वीडियो में एटीसी स्टाफ अपने साथी से ये पूछ रहा है कि ऐसी स्थिति के लिए क्या नियम हैं? इसके बाद वह पायलट को समस्या दोहराने के लिए कहता है। पायलट कहता है कि महिला बच्चे को किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भूल गई है और यात्रा जारी रखने से इंकार कर रही है।
 
इसके बाद एटीसी फ्लाइट को वापस लैंड करने की अनुमति दे देता है। सोशल मीडिया पर मानवीयता के आधार पर फैसले लेने के लिए पायलट की खूब प्रशंसा भी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग मां को बच्चा भूल जाने के लिए आलोचना भी कर रहे हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट स्टार्ट होने के कितनी देर बाद महिला को अपनी गलती का अहसास हुआ।
ये भी पढ़ें
सोना हुआ सस्ता, चांदी में तेजी