• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan and Alia Bhatt in Sanjay Leela Bhansalis Inshallah
Written By

भंसाली की फिल्म में सलमान खान की हीरोइन फाइनल, 27 वर्ष छोटी हीरोइन से करेंगे रोमांस

भंसाली की फिल्म में सलमान खान की हीरोइन फाइनल, 27 वर्ष छोटी हीरोइन से करेंगे रोमांस - Salman Khan and Alia Bhatt in Sanjay Leela Bhansalis Inshallah
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म की चर्चा लंबे समय से है। यह खबर थी कि सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में होंगे। आखिरकार सारी बातें सामने आ ही गईं। 
 
भंसाली की फिल्म का नाम होगा 'इंशाल्लाह'। इसमें सलमान खान अकेले हीरो होंगे। इससे उन बातों पर विराम लग गया जिनमें कहा जा रहा था कि शाहरुख खान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। 
जहां तक हीरोइन का सवाल है तो आलिया भट्ट को फाइनल किया गया है। आलिया पहली बार सलमान के साथ फिल्म करेंगी। गौरतलब है कि आलिया और सलमान की उम्र में 27 वर्ष का अंतर है। आलिया 26 साल की हैं और सलमान 53 वर्ष के।  
 
आलिया पहली बार भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ फिल्म करेगी जो अपनी हीरोइनों को बेहद खूबसूरती के साथ पेश करते हैं। 
सलमान और भंसाली इसके पहले 'खामोशी- द म्युजिकल', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सांवरिया' में साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए और भंसाली ने तीन फिल्में रणवीर सिंह के साथ बनाई। 
 
'इंशाल्लाह' ईद 2020 पर रिलीज होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को होगी रिलीज