सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor debut film ishq vishk to get a sequel
Written By

जल्द बनेगा शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल

जल्द बनेगा शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल - shahid kapoor debut film ishq vishk to get a sequel
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की साल 2003 में आई डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' का जल्द ही सीक्वल बनने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ अमृता राव नजर आई थीं।


खबरों के अनुसार इन दिनों फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी। रमेश तौरानी ने इस फिल्म के सीक्वल की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि हां हम इश्क विश्क का सीक्वल बना रहे है। इस समय हम फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर रहे है। सीक्वल में भी लोगों को टीनएज रोमांस या फिर कॉलेज रोमांस देखने को मिल सकता है। आशा करता हूं कि अगले दो-तीन महीने में हम फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी करके डायरेक्टर और कास्ट को फाइनल करेंगे।
 
इश्क विश्क से शाहिद ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में उन्होंने अमृता राव और शेहनाज ट्रेजरी के साथ रोमांस किया था। इस फिल्म को केन घोष ने निर्देशित किया था। अब देखना होगा कि फिल्म के सीक्वल में पुरानी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिलेगी या नहीं?
 
फिलहाल शाहिद कपूर साउथ की हिट फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' पर काम कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी भी दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2019 में दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा (फोटो)