गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakeysh omprakash mehra confirms talks shahid kapoor for a film
Written By

शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा, दोनों के बीच चल रही है प्रोजेक्ट पर चर्चा!

शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने की तैयारी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा, दोनों के बीच चल रही है प्रोजेक्ट पर चर्चा! - rakeysh omprakash mehra confirms talks shahid kapoor for a film
रंग दे बसंती और भाग मिल्खा भाग जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्द शाहिद कपूर के साथ अपनी नई फिल्म शुरू करने वाले हैं। पिछले कुछ समय से शाहिद कपूर को राकेश ओमप्रकाश मेहरा के ऑफिस के बाहर देखा जा रहा था, जिसके बाद ऐसे कयास लगने लगे थे कि दोनों किसी प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करने वाले हैं।


अब डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुद इस बात पर पक्की मुहर लगा दी है। जब राकेश ओम प्रकाश मेहरा से दोनों के हाथ मिलाने पर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि, हां मैं सच में शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहता हूं। वो बहुत ही शानदार एक्टर हैं, शाहिद कपूर के साथ काम करके बहुत ही मजा आता है।
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों अभी एक प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही हम इसकी आधिकारिक घोषणा कर देंगे। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने यह नहीं बताया है कि वो अपनी नई फिल्म का ऐलान कब तक करेंगे और वो किस विषय पर होगी। शाहिद कपूर और राकेश ओमप्रकाश का एक साथ काम करना बहुत ही शानदार होगा।
 
हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'तूफान' के लिए हाथ मिलाया है। 'भाग मिल्खा भाग' के 6 साल बाद राकेश और फरहान का यह दूसरा प्रोजेक्ट है। राकेश ओमप्रकाश मेहरा 'तूफान' को पूरा करने के बाद ही शाहिद के साथ अपनी नई फिल्म शुरू करेंगे।
 
फिलहाल शाहिद कपूर अर्जुन रेड्डी की हिंदी रिमेक कबीर खान की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा अडवानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
क्या सनी देओल बनेंगे अमिताभ बच्चन के सामने विलेन?