शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. farhan akhtar will not make shahrukh khan starrer don 3 in recent years
Written By

फरहान अख्तर के पास डॉन 3 डायरेक्ट करने के लिए वक्त नहीं, ठंडे बस्ते में जा सकती है फिल्म!

शाहरुख खान स्टारर सुपरहिट डॉन सीरिज की तीसरी फिल्म के शुरू होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। क्योकि डॉन सीरिज के डाइरेक्टर- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर अभी फिल्मों में एक्टिंग को लेकर बिजी हैं

फरहान अख्तर के पास डॉन 3 डायरेक्ट करने के लिए वक्त नहीं, ठंडे बस्ते में जा सकती है फिल्म! - farhan akhtar will not make shahrukh khan starrer don 3 in recent years
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की पिछली फिल्म ज़ीरो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होते ही शाहरुख ने 'सारे जहां से अच्छा' के ऑफर को ठुकरा दिया और खबरें आने लगी की वो अपनी फिल्मों पर लगे फ्लॉप के ग्रहण को हटाने के लिए जल्द ही अपनी सुपरहिट डॉन सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

लेकिन अब फरहान अख्तर ने डॉन 3 को लेकर आ रही सभी तरह की खबरों को झूठा बताया है। फरहान अख्तर अभी अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और उनका कहना है कि वो ‘डॉन 3’ अभी नहीं बना रहे हैं। हालांकि फरहान अख्तर ने ना ही डॉन 3 के शुरु होने की कोई आधिकारिक घोषणा की थी। ना ही उन्होंने इसके बंद होने को लेकर कुछ कहा है।
 
डॉन सीरिज के डाइरेक्टर- प्रोड्यूसर फरहान अख्तर खुद भी अभी फिल्मों में बिजी हैं। फरहान राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' में नजर आने वाले हैं। साथ ही वह प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में भी काम कर रहे हैं। 
 
हाल ही में केजीएफ के जरिए फरहान ने कन्नड़ फिल्मों में हाथ आजमाया है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। फिल्ममेकिंग के साथ-साथ अब फरहान अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सीरियस हो गए है। जाहिर है फरहान के पास फिलहाल फिल्में डाइरेक्ट करने का समय नहीं है।