मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor and mira rajput visit at gauri khan store
Written By

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे गौरी खान के स्टोर, जमकर की मस्ती!

शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा संग पहुंचे गौरी खान के स्टोर, जमकर की मस्ती! - shahid kapoor and mira rajput visit at gauri khan store
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने मुंबई में स्थित गौरी खान के स्टोर का दौरा किया जो घर के सजावट के समान के लिए प्रसिद्ध है। इस दौरान शाहिद कपूर शानदार कलेक्शन का मजेदार वीडियो बनाते हुए नजर आए।

इस मौके पर गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद और मीरा की कुछ मजेदार वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'Jab We Met’ Mira and Shahid at gaurikhandesigns. All grace and charm. 
 
गौरी खान का फ्लैगशिप स्टोर मुंबई में स्थित है और बॉलीवुड हस्तियों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है। आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन से लेकर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, कई बॉलीवुड हस्तियां स्टोर का दौरा कर चुकी है। इसके अलावा, गौरी खान बॉलीवुड कलाकार रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलिन फर्नांडीज सहित कई बॉलीवुड स्टार का आशियाना डिजाइन कर चुकी है।
 
गौरी खान डिजाइन्स स्टोर का दौरा कर चुके शाहिद कपूर और मीरा कपूर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गौरी खान का क्रिएटिव दिमाग हर बार सोशल मीडिया पर अपने आर्ट वर्क के साथ दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता आया है। देश में सबसे प्रतिभाशाली इंटीरियर डिजाइनरों में से एक, गौरी खान कई बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें
अपने बढ़ते वजन की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुईं नेहा धूपिया ने दिया करारा जवाब