शाहिद कपूर बनने जा रहे हैं बॉक्सर, एक्टिंग के साथ ही करेंगे यह काम
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बॉक्सिंग चैम्पियन डिंको सिंह की बायोपिक में लीड रोल निभाएंगे। साथ ही शाहिद इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करने वाले हैं
बॉलीवुड में इन दिनों रीमेक और बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। मिल्खा सिंह और धोनी के बाद साइना नेहवाल ही बायोपिक की शूटिंग चल रही है। वहीं अब खबरें आ रही है कि जल्द ही बॉक्सिंग चैम्पियन डिंको सिंह की बायोपिक बनने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे। खास बात यह है कि एक्टिंग के साथ ही शाहिद इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। शाहिद इस फिल्म को राजा कृष्ण मेनन के साथ को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म मणिपुर के रहने वाले बॉक्सिंग स्टार डिंको सिंह की लाइफ पर बनने वाली है।
खबरों के अनुसार फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू में होने वाली थी लेकिन फ़िलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर ही काम हो रहा है। इसलिए फिल्म की शूटिंग जून जुलाई के करीब शुरू की जाएगी। बायोपिक की शूटिंग मणिपुर, दिल्ली के अलावा विदेशों में भी की जाएगी।
डिंको सिंह भारत के सबसे उत्कृष्ट मुक्केबाजों में से एक है। 19 साल की उम्र में उन्होंने 1998 में थाईलैंड में बैंकॉक एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। डिंको सिंह साल 2013 में गोल्ड मेडल से भी नवाजे जा चुके हैं। वे भारत के एकमात्र बॉक्सर हैं जिन्होंने भारत के लिए बेंटमवेट कैटगरी में बॉक्सिंग गोल्ड जीता है।
शाहिद कपूर ने डिंको सिंह की लाइफ को समझने के लिए पिछले साल उनसे साथ कुछ समय बिताया था। शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में बिजी है।