गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza Announces Biopic Film
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (00:42 IST)

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने की बायोपिक फिल्म की घोषणा

Sania Mirza। टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने की बायोपिक फिल्म की घोषणा - Sania Mirza Announces Biopic Film
हैदराबाद। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि फिल्मकार रोनी स्क्रूवाला उनके जीवन पर आधारित (बायोपिक) फिल्म बनाएंगे। ग्रैंडस्लैम (युगल) जीतने वाली भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने इस बायोपिक के लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और इस पर पहले ही काम शुरू हो चुका है।
 
सानिया ने एक कार्यक्रम के इतर कहा कि यह शानदार है। इस बारे में काफी समय से बात चल रही थी। करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। उन्होंने बताया कि फिल्म के शुरुआती दौर का काम शुरू हो चुका है।
 
सानिया ने कहा कि यह सब आपसी समझदारी से हो रहा है। मुझे लगता है कि यह मेरी कहानी है तो इसमें मेरा सुझाव अहम होगा। हमारी बातचीत काफी शुरुआती दौर में है इसलिए हम शुक्रवार को सिर्फ इसकी घोषणा कर रहे हैं और इसके बाद निर्देशक, लेखक और अभिनेताओं के बार में फैसला होगा। अभी इसमें काफी समय लगेगा।
 
इससे पहले पिछले कुछ वर्षों में खिलाड़ियों के जीवन पर एमसी मैरीकॉम, दंगल, भाग मिल्खा भाग और एमएस धोनी जैसी बायोपिक बन चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
मलाइका अरोरा की पीठ पर एक बार फिर नजर आई प्यार की निशानी!