• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza ready to return in Tennis world up to end ot the year
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (20:26 IST)

टेनिस की दुनिया में फिर वापसी करेंगी सानिया मिर्जा, आसान नहीं होगा टॉप पर पहुंचना

टेनिस की दुनिया में फिर वापसी करेंगी सानिया मिर्जा, आसान नहीं होगा टॉप पर पहुंचना - Sania Mirza ready to return in Tennis world up to end ot the year
बेंगलुरु। सानिया मिर्जा ने वर्ष 2019 के सत्र के आखिर में प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी को अपना लक्ष्य बनाया है लेकिन उनका मानना है कि फिर से शीर्ष पर पहुंचना आसान नहीं होगा। सानिया ने हाल में पहले बच्चे को जन्म दिया। छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस 32 वर्षीय हैदराबादी ने कहा कि उन्हें अब कई भूमिकाएं निभानी हैं और यह आसान काम नहीं है। 
 
सानिया ने कहा, मैं ये भूमिकाएं निभाने में सक्षम हूं। मैं पिछले कुछ समय से पत्नी की भूमिका निभा रही थी। अब मैं मां बन गई हूं। मैं फिर से शीर्ष स्तर पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं। मैं जानती हूं कि यह आसान नहीं है लेकिन ऐसी कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं। 
 
उन्होंने कहा, मेरा वास्तविक लक्ष्य खेल में वापसी करना है। संभवत: इस साल के आखिर में ऐसा हो सकता है। मैंने 2020 में वापसी के बारे में बात की थी। इसके पीछे कुछ कारण थे। मैं खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहती थी और अब भी ऐसा ही है। 
 
सानिया ने कहा कि बेटे इजहान के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा, जब आपके घर में नवजात बच्चा हो तो जिंदगी काफी बदल जाती है। आपकी कोई और प्राथमिकता नहीं रहती। खिलाड़ी होने के कारण हम अपनी पूरी जिंदगी में थोड़ा स्वार्थी होते हैं। यह हमारी फिटनेस, विश्राम और काम से जुड़ा है। 
 
सानिया ने कहा कि उनके बेटे को अपना करियर चुनने की पूरी स्वतंत्रता होगी। उन्होंने कहा, मैंने और मेरे पति (शोएब मलिक) ने इस पर बात नहीं की है। वह डॉक्टर बन सकता और जो भी वह बनना चाहे और इसी तरह से मेरे माता-पिता ने मुझे पाला। मैं जो बनना चाहती थी, उन्होंने मुझे उसकी छूट दी। हो सकता है कि मेरा बेटा खिलाड़ी नहीं बने। आप कुछ नहीं जानते। 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली लगातार दूसरे साल टॉप पर, शाहरुख पांचवें पायदान पर लुढ़के