सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. The Kapil Sharma Show sania mirza reveals kapil sharma not returned her utensils
Written By

सानिया मिर्जा का खुलासा, बिरयानी खाने के बाद कपिल शर्मा ने नहीं लौटाए उनके बर्तन

सानिया मिर्जा का खुलासा, बिरयानी खाने के बाद कपिल शर्मा ने नहीं लौटाए उनके बर्तन - The Kapil Sharma Show sania mirza reveals kapil sharma not returned her utensils
प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपनी बहन अनम मिर्जा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आने वाली हैं। यहां उन्‍होंने हैदराबाद, वहां की भाषा और बिरयानी की बात की।
 
हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी सानिया की हैदराबादी हिंदी पर अच्छी कमांड है, लेकिन उन्हें लगता है कि उनकी बहन अनम स्थानीय भाषा बोलने में ज्यादा माहिर हैं। सानिया को लगता है कि हैदराबाद के लोग आम तौर पर स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं और साथ ही थोड़ा आलसी भी होते हैं, इसलिए वे शब्दों को खाकर समाप्त कर देते हैं और सभी हिंदी शब्दों के संक्षिप्त रूप देते हैं, जैसे आइकु, जाइकु, आदि।
 
हैदराबाद की बिरयानी विश्व प्रसिद्ध है। कपिल ने सानिया को धन्यवाद दिया कि वह और उनकी टीम हैदराबाद में थे, तो उन्होंने उन्हें अब तक की सबसे टेस्टी बिरयानी में से एक खिलाई, जिस पर सानिया तुरंत चुटकी लेते हुए बताती है, आपने अभी तक बर्तन वापस नहीं किए हैं और वे मुझसे इसके बारे में पूछते रहते हैं।
 
कपिल तब पूरी घटना को बारे में बताते हुए कहते हैं कि हम हैदराबाद गए थे और बिरयानी खाना चाहते थे। हमने सानिया से सबसे अच्छी जगह के बारे में पूछने के लिए कॉल किया, जहां से हम ऑर्डर कर सकते हैं। सानिया उस समय दुबई में थी पर उन्होंने हम हम सभी के लिए कुछ मुंह में पानी लाने वाली बिरयानी की व्यवस्था की। 
 
कपिल ने बताया कि हमने हर कमरे में स्टॉफ को बिरयानी भिजवाई। स्टॉफ सहित होटल में हर किसी को बिरयानी की खुशबू आ रही थी। इस दौरान कुछ बर्तन खो गए थे। हमने सोचा कि हम बिरयानी के बिल का निपटारा करेंगे, लेकिन बिरयानी लाने वाले ने अपने बर्तनों के बारे में पूछना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें
फिल्म तानाजी में हुई काजोल की एंट्री, अजय देवगन संग दिखेंगी इस रोल में!