सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan relationship with iulia vantur
Written By

यूलिया वंतूर संग अपने रिश्ते पर सलमान खान ने लगाई मुहर, कहा- सिंगल नहीं हूं!

यूलिया वंतूर संग अपने रिश्ते पर सलमान खान ने लगाई मुहर, कहा- सिंगल नहीं हूं! - salman khan relationship with iulia vantur
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी का टॉपिक हमेशा चर्चा में बना रहता है। 53 साल के हो चुके सलमान की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो में सलमान ने एक खुलासा किया है।
 
सलमान ने खुलासा किया कि वे इन दिनों सिंगल नहीं हैं। सलमान ने शो में माना है कि उनकी लाइफ में कोई है वो फ्री नहीं हैं। सलमान खान इन दिनों रोमानियन ब्यूटी के यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। हाल ही में सलमान और यूलिया साथ में गोवा घूमकर आए हैं। 
 
सलमान और यूलिया 2013 से साथ हैं। सलमान ये तो मानते हैं कि उनकी जिंदगी में कोई है लेकिन वो ये नहीं कहते कि वो यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। रोमानिया से भारत आई यूलिया पिछले कई साल से खान परिवार की बहू बनने का ख्वाब देख रही हैं।
 
कुछ समय पहले जब सलमान से शादी को लेकर सवाल पूछा गया था तब उन्होंने था, शादी सिर्फ पैसों की बर्बादी है। रिलेशनशिप जरूरतों के लिहाज से बनती है। एक रिलेशनशिप में जो दो लोग रहते हैं वो दरअसल एक दूसरे की जरूरत होते हैं।
 
वहीं, सलमान अपनी शादी की तारीख कई साल पहले डिसाइड कर चुके हैं। सलमान कहते हैं कि उनकी शादी 18 नवंबर को ही होगी। सलमान के माता-पिता की शादी 18 नवंबर को हुई थी और वो भी इसी तारीख को शादी करना चाहते हैं। लेकिन सलमान किस साल शादी करेंगे यह वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें
ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं करिश्मा शर्मा, तस्वीर हुई वायरल