सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Arbaaz Khan reveals why brother Salman Khan never kisses on the big screen
Written By

सलमान खान फिल्मों में क्यों नहीं करते किसिंग सीन? अरबाज खान ने खोला राज

वो इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन की ऑन-स्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती

सलमान खान फिल्मों में क्यों नहीं करते किसिंग सीन? अरबाज खान ने खोला राज - Arbaaz Khan reveals why brother Salman Khan never kisses on the big screen
फिल्मों में किसिंग सीन अब आम बात हो गई है। हर दूसरी फिल्मों में ऐसे सीन देखने को मिलते हैं। सेंसर बोर्ड भी अपनी कैंची इस तरह के दृश्यों पर नहीं चलाता। सलमान को छोड़ कर सारे बॉलीवुड हीरो इस तरह के सीन करते हैं। शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे सितारे भी कसम तोड़ चुके हैं, लेकिन सलमान इससे दूर रहते हैं। 
 
आखिर सलमान खान क्यों इस तरह के दृश्य नहीं करते? यह सवाल उनसे कई बार पूछा जा चुका है। सलमान कहते हैं कि उन्हें इस तरह के दृश्य करना अजीब लगता है इसलिए वे दूर ही रहते हैं। साथ ही वे यह कहते हैं कि परिवार के साथ इस तरह के सीन नहीं देखे जाते हैं। चूंकि उनकी फिल्में पूरा परिवार साथ देखता है इसलिए वे चुंबन दृश्यों से दूर रहते हैं। 


 
सलमान अपने ही परिवार का उदाहरण देते हैं। वे कहते हैं कि पहले अक्सर उनका पूरा परिवार अंग्रेजी फिल्म साथ बैठ कर देखता था। अंग्रेजी फिल्मों में जब हीरो और हीरोइन लिप-लॉक करते थे तब परिवार के सदस्य इधर-उधर देखने लगते थे या फिर वे जोर-जोर से बातें करने लगते थे। परिवारों को इसी उलझन से बचाने के लिए सलमान ने इस तरह के सीन नहीं करने का फैसला किया। 


 
ये तो हुई सलमान की बात। हाल ही में सलमान के भाई अरबाज खान ने कपिल शर्मा के शो में कुछ और बात कह दी। कपिल शर्मा के चैट शो में सलमान से पूछा गया कि यदि किसी हीरोइन की पहली फिल्म है और आप उससे पहले कभी नहीं मिले हो तो उसके साथ रोमांटिक दृश्य कैसे करोगे? 
 
बातों ही बातों में अरबाज ने कह दी बड़ी बात 
सलमान ने जवाब दिया- 'देखो 'किस' तो मैं करता नहीं स्क्रीन पर तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।' सलमान की बात खत्म होते ही अरबाज ने जोड़ दिया- 'वो इतना कर लेते हैं ऑफ स्क्रीन की ऑन-स्क्रीन जरूरत ही नहीं पड़ती।' अब अरबाज की इस बात का तो और ही मतलब निकलता है। वैसे अरबाज अक्सर सलमान को इस तरह की बात करते छेड़ते रहते हैं। क्या वे सचमुच मजाक करते हैं या मजाक-मजाक में सच उगल देते हैं? इसका सही जवाब तो सलमान और अरबाज ही जानते हैं। 
ये भी पढ़ें
लाल शर्ट-हरी शर्ट : पति-पत्नी का यह चुटकुला बहुत देर तक हंसाएगा आपको