मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shakti kapoor on death of kadar khan says he was lonely
Written By

शक्ति कपूर ने बताया, इस वजह से दु:खी थे कादर खान

शक्ति कपूर ने बताया, इस वजह से दु:खी थे कादर खान - shakti kapoor on death of kadar khan says he was lonely
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, स्क्रीनप्ले राइटर और डायलॉग राइटर कादर खान के निधन से फैंस और इंडस्ट्री शोक में हैं। कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। कादर खान के साथ तकरीबन 100 आईकॉनिक फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड कलाकार शक्ति कपूर ने उनसे जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। 
 
शक्ति कपूर ने कादर खान के अंतिम समय का खुलासा कर बताया कि आखिरी वक्त वे काफी अकेले हो गए थे, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया ।
 
शक्ति ने बताया कि, उन्होंने कादर खान के साथ तकरीबन 100 फिल्मों में साथ काम किया। अब जबकि कादर खान इस दुनिया में नहीं रहे तो पूरी इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सोच रहे हैं। जबकि जिंदा रहते कोई किसी के बारे में क्यों नहीं सोचता? उन्होंने उन लोगों पर सवाल उठाया कि, अब लोग उनकी उपलब्धियों की सराहना कर रहे है जब वह इस दुनिया में नहीं है, ये बहुत परेशान करने वाला है।
 
शक्ति कपूर ने कहा कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर का आधा से ज्यादा समय कादर खान के साथ बिताया है। वह पक्के तौर पर कह सकते हैं कि कादर खान को अकेलेपन ने अंदर से तोड़ दिया था। कादर आर्थिक रूप से सक्षम थे और कनाड़ा में अपने परिवार के साथ रहते थे। लेकिन इंडस्ट्री का कोई भी उनसे मिलने वहां नहीं गया। वह काफी अकेलापन महसूस करते थे। 
 
शक्ति ने कहा कि, जब भी वे उनसे बात करते थे तो वह कहते थे- मैं फिल्मों में साहसिक रूप से कमबैक करूंगा, सिर्फ इस वजह से कि नई जनरेशन को जुबान सिखा सकूं। यह बता सकूं कि डायलॉग डिलीवरी क्या होती है और कैसे आपके मुंह से शब्द रोज और बटरफ्लाई की तरह निकलने चाहिए। आज के एक्टर जो बोलते हैं, उसमें से आधा समझ ही नहीं आता। मैं नई जनरेशन को एक्टर्स की भाषा सिखाना चाहता हूं। 
ये भी पढ़ें
पेट में बल पड़ जाएंगे इस फनी जोक से : मरने के कितने दिन बाद आऊं