रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. saina nehwal says shraddha kapoor has worked hard for biopic
Written By

बायोपिक के लिए श्रद्धा कपूर ने काफी मेहनत की है : साइना नेहवाल

Saina Nehwal
साइना नेहवाल अपनी बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस बैडमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि फिल्म में उनकी भूमिका निभा रहीं अदाकारा श्रद्धा कपूर ने इसके लिए काफी मेहनत की है। फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते कर रहे हैं। इसकी शूटिंग पिछले साल सितंबर में शुरू हुई थी।
 
साइना ने कहा कि मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं। पटकथा काफी अच्छी है। मैंने श्रद्धा को जितनी तैयारी करते हुए देखा है, उन्होंने अच्छा किया है। मैं इसका इंतजार कर रही हूं। इसे पूरा होने में थोड़ा समय लग रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि यह अच्छी बनेगी।
 
साइना ने 'लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019' के दौरान यह बयान दिया। वे यहां डिजाइनर वाणी रघुपति विवेक के नए कलेक्शन 'मैग्नोलिया' के लिए रैम्प पर चली थीं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान महिला टीम ने विंडीज को 12 रन से हराया