मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor troll for her latest photo in dabboo ratnani calendar
Written By

अपने नए फोटोशूट की वजह से श्रद्धा कपूर हुईं ट्रोल, लगा अमेरिकी कल्चर को गलत ढंग से दिखाने का आरोप

श्रद्धा ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए अपने सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस पहना था

Dabboo Ratanni Calendar
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने लेटेस्ट फोटोशूट के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं। श्रद्धा को अपने इन नए फोटोशूट की वजह से जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं।

दरअसल, श्रद्धा कपूर ने डब्बू रतनानी के साल 2019 के कैलेंडर के लिए अपने सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस पहना था। इसके चलते उन पर उत्तरी अमेरिकी निवासियों के कल्चर को गलत ढंग से दिखाने का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके इस लुक की जमकर आलोचना की। कुछ यूजर्स ने उनके हेडगियर की वजह से उन्हें मुर्गी बोला तो कोई उन्हें जोकर बता रहा हैं। 
 
डाइट साब्या नाम के इंस्टा पेज के मुताबिक, अमेरिकी मूल प्रजाति के सदस्य यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनकी आधिकारिक वेशभूषा या हेडगियर्स का प्रयोग कोई और करे।

सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हाल ही में अपना 20वां कैलेंडर लांच किया है। इस कैलेंडर में हर बार की तरह इस बार भी कई सितारे नजर आएं, जिसमें अमिताभ से लेकर आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और शाहरुख खान सभी जलवे बिखेर रहे हैं।
वहीं, श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे जल्द ही वरुण धवन संग एबीसीडी 3 में नजर आने वाली हैं। श्रद्धा सायना नेहवाल की बायोपिक की भी तैयारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
नाना पाटेकर की मां निर्मला का 99 साल की उम्र में निधन