मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Film PM Narendra Modi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मार्च 2019 (12:40 IST)

'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को होगी रिलीज

Film PM Narendra Modi
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की। पहले यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

निर्माता संदीप सिंह ने एक बयान में कहा, लोगों की मांग पर हम यह फिल्म एक सप्ताह पहले ही ला रहे हैं। लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और उत्सुकता भी, इसलिए हम उन्हें लंबा इंतजार नहीं कराना चाहते। यह 1.3 अरब लोगों की कहानी है और मैं नहीं चाहता कि लोग इसे देखने के लिए इंतजार करें।

फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय ने निभाई है और निर्देशन उमंग कुमार ने किया है। इस फिल्म में मोदी के मुख्यमंत्री पद से लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है।

फिल्म के अन्य कलाकार बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, जरीना वहाब, बरखा सेनगुप्ता, अंजान श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, रमाकांत दायमा, अक्षत आर सलूजा, जिमेश पटेल और दर्शन कुमार हैं। संदीप सिंह के साथ ही विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित फिल्म के सह निर्माता हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अजय देवगन को लेकर बनेगी 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया', अजय निभाएंगे इस स्क्वाड्रन लीडर का किरदार